sb.scorecardresearch
Masaba Gupta

पब्लिश्ड 08:47 IST, August 27th 2024

जल्द मां बनने वाली हैं नीना गुप्ता की लाडली, अनिल कपूर के बंगले में हुआ बेबी शॉवर, पहना ऐसा नेकलेस

Masaba Gupta: फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता जल्द मां बनने वाली हैं। हाल ही में उनकी बेबी शॉवर सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: मसाबा गुप्ता मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के लीजेंड्री क्रिकेटर विव रिचर्ड्स की बेटी हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। / Image: @masabagupta/instagram

Expand image icon Description of the image

2/5: मसाबा गुप्ता ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ दूसरी शादी की है। अब कपल जल्द अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। / Image: @masabagupta/instagram

Expand image icon Description of the image

3/5: मसाबा ने अपने '3 हार्टबीट्स' के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। मसाबा ने अपने फैशन लेबल से बेज रंग की एक कस्टम-मेड ड्रेस पहनी और अपने लुक को हीरे, पन्ना और रूबी एक्सेसरीज से सजाया। / Image: @masabagupta/instagram

Expand image icon Description of the image

4/5: मसाबा के बेबी शॉवर के लुक का हाइलाइट उनका डायमंड और रूबी चोकर था जिसके साथ उन्होंने लंबा डायमंड नेकलेस पहना। सत्यदीप को जींस, क्रीम र्ट-शर्ट और सफेद जैकेट पहने देखा गया। / Image: @masabagupta/instagram

Expand image icon Description of the image

5/5: मसाबा की गोद भराई की रस्म अनिल कपूर के बंगले में रखी थी जिसमें सोनम कपूर, रिया कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, आकांशा रंजन कपूर जैसे कलाकार शिरकत करने पहुंचे। / Image: @masabagupta/instagram

अपडेटेड 08:47 IST, August 27th 2024