पब्लिश्ड 14:37 IST, July 17th 2024
हवेली, ज्वेलरी… नीता अंबानी ने छोटी बहू राधिका को तोहफे में क्या-क्या दिया? कीमत उड़ा देगी होश
Radhika Merchant: मुकेश और नीता अंबानी ने बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट को शादी पर करोड़ों रुपये के तोहफे दिए हैं जिनमें दुबई की हवेली और जेवर शामिल हैं।
1/5: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में परिवार ने करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। इसके अलावा, मुकेश और नीता अंबानी ने कपल को कई बेशकीमती तोहफे भी दिए हैं। / Image: instagram
2/5: मुकेश और नीता ने अनंत और राधिका को दुबई के पाम जुमेराह में एक भव्य हवेली तोहफे में दी। 640 करोड़ की आलीशान हवेली 3,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और इसमें 10 बेडरूम, एक प्राइवेट बीच भी है। / Image: instagram
3/5: नीता ने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट को कस्टम-मेड ज्वेलरी और कार्टियर ब्रोच भी तोहफे में दिया जिनकी कीमत 21.7 करोड़ रुपये है। / Image: Varinder Chawla
4/5: जेवरों का शौक रखने वाली नीता ने न्यू ब्राइड राधिका को पर्ल और डायमंड का चोकर भी गिफ्ट किया जिसकी कीमत 108 करोड़ रुपये बताई जा रही है। / Image: Instagram
5/5: नीता ने 2019 में अपनी बड़ी बहू को भी शादी पर दुनिया का सबसे कीमती नेकलेस गिफ्ट किया था। इसमें 91 हीरे लगे थे और ये हार 451 करोड़ रुपये का है। / Image: Instagram
अपडेटेड 14:37 IST, July 17th 2024