sb.scorecardresearch
Rachel Gupta

Published 23:18 IST, October 26th 2024

भारत की Rachel Gupta ने रचा इतिहास, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

Fashion World में एक बार फिर से भारत का परचम लहराया है। भारत की Rachel Gupta मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम करने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8: Who is Rachel Gupta?: दुनिया भर में एक बार फिर से भारत का नाम ऊंचा हो गया है। इस बार देश के पंजाब की बेटी रेचेल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर इतिहास बदल दिया है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/8: ऐसा करने वाली रेचेल गुप्ता देश की पहली महिला बन गई हैं। उन्हें साल 2023 की विजेता रहीं लुसियाना फस्टर ने जीत का ताज पहनाया। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/8: आपको बता दें कि साल 2013 में थाईलैंड में शुरू हुए इस ब्यूटी पीजेंट को अब तक कोई भी इंडियन ब्यूटी नहीं जीत सकी थीं, लेकिन सालों बाद पंजाब की रेचेल गुप्ता ने ये कामल कर दिखाया है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/8: थाईलैंड में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल टाइटल में 70 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के विनर का ऐलान शुक्रवार 25 अक्टूबर, 2024 को किया गया। जहां रेचेल गुप्ता और भारत को बधाई दी गई। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/8: वहीं इस गुडन्यूज को शेयर करते हुए रेचेल गुप्ता ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'आखिरकार हमने कर दिखाया। आज ये ऐतिहासिक जीत है। मुझ पर विश्वास करने वालों का बहुत बहुत धन्यवाद।' / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

6/8: उन्होंने आगे कहा, 'मैं वादा करती हूं कि मैं आपको निरास नहीं करूंगी। मैं वादा करती हूं कि मैं ऐसे ही शानदार काम करती रहूंगी।' आइए जानते हैं कौन हैं रेचेल गुप्ता? / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/8: पंजाब के जालंधर की रहने वाली 20 साल की रेचेल गुप्ता एक सफल मॉडल के साथ साथ इंडस्ट्रलिस्ट भी हैं। एक्ट्रस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां 1 मिलियन उनके फैंस हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

8/8: मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम करने वाली रेचेल गुप्ता इससे पहले साल 2022 में मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का खिताब भी जीता था। वहीं एक बार फिर से एक्ट्रेस ने भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। / Image: instagram

Updated 23:18 IST, October 26th 2024