पब्लिश्ड 08:29 IST, August 25th 2024
6 साल शूटिंग, लोकेशन ऐसी जहां 100 सालों तक कोई नहीं गया; अब फिर रिलीज हो रही वो कंपा देने वाली फिल्म
Tumbbad: 'रॉकस्टार' और 'लैला मजनू' के बाद अब ऐसी फिल्म री-रिलीज होने वाली है जिसे 6 साल पहले देख दर्शकों की चीखें निकल गई थीं। ये हॉरर फिल्म है ‘तुम्बाड’।
1/5: पिंकविला की माने तो, 2018 की हिट फिल्म ‘तुम्बाड’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पोर्टल के मुताबिक, ‘तुम्बाड’ 30 अगस्त 2024 को थिएटर में आएगी। / Image: IMDb
2/5: राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित फिल्म में सोहम शाह, हरीश खन्ना, ज्योति मालशे, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी नजर आए थे। ये महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड की कहानी है। / Image: IMDb
3/5: शूटिंग छह साल तक चली और ‘तुम्बाड’ में दिखाई गई बारिश असली है। फिल्म की शूटिंग ऐसी जगह पर हुई जहां 100 सालों से लोग नहीं गए थे। तुम्बाड रियल लाइफ में है लेकिन इसकी लोककथाएं नहीं हैं। / Image: IMDb
4/5: फिल्म में मोहम्मद समद ने डबल रोल निभाए- पहला पांडुरंग (विनायक का बेटा) और दूसरा विनायक की दादी। फिल्म में मां-बेटा गांव में 20वीं सदी के छिपे हुए खजाने की तलाश में होते हैं। / Image: IMDb
5/5: ‘तुम्बाड’ ने 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक्स वीक सेक्शन में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था। / Image: IMDb
अपडेटेड 08:29 IST, August 25th 2024