पब्लिश्ड 10:33 IST, August 28th 2024
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान पहुंचीं अस्पताल, ये चीज देखकर सहमीं, फोटो शेयर कर बोलीं- इन दिनों लाइफ…
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। इसी सिलसिले में वह अस्पताल पहुंची थीं जहां से उन्होंने एक फोटो शेयर की है।
1/5: ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा उर्फ हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। वो स्टेज 3 पर हैं और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। इस बीच, उन्होंने अस्पताल से फोटो शेयर की। / Image: @realhinakhan/instagram
2/5: हिना खान को रुटीन चेकअप करवाने और डोज लगवाने के लिए नियमित तौर पर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। / Image: IANS
3/5: हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने रीसेंट हॉस्पिटल विजिट की एक फोटो शेयर की है जिसमें काफी सारे ब्लड सैंपल रखे देखे जा सकते हैं। / Image: instagram
4/5: छोटी छोटी बॉटल में रखे ये ब्लड सैंपल हिना खान के ही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘बस इतना ही, अगर आप जानते हैं तो आपको पता है। इन दिनों ऐसी चल रही जिंदगी’। / Image: instagram
5/5: हिना खान का ये पोस्ट देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं। जबसे एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी है, तबसे लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। / Image: instagram
अपडेटेड 10:34 IST, August 28th 2024