पब्लिश्ड 10:57 IST, August 3rd 2024
Bigg Boss OTT 3: 25 लाख की प्राइज मनी के अलावा भी, सना मकबूल ने शो से ऐसे कमाए लाखों रुपए
Bigg Boss OTT 3: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जीत लिया है। ट्रॉफी के साथ साथ एक्ट्रेस को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है।
1/5: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत से ही ट्रॉफी की एक मजबूत दावेदार लग रही थीं। उन्होंने किसी और पर डिपेंड हुए बिना अपना गेम खेला और आखिरकार सीजन 3 की विनर बन गई हैं। / Image: instagram
2/5: सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले के टॉप 5 में कृतिका मलिक, साई केतन, रणबीर शौरी, नेजी जैसे कंटेस्टेंट को हराया था। / Image: instagram
3/5: सना ने शो में आने के लिए भी काफी पैसे लिए थे। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सना ने शो में हर हफ्ते 2 लाख रुपये चार्ज किए थे। शो के अंत तक उनकी फीस 12 लाख रुपए हो गई थी। / Image: instagram
4/5: सना ने बिग बॉस जीतने के बाद अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी के साथ सेलिब्रेट किया था जो BuddyLoan के फाउंडर हैं जबकि सना मकबूल इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। / Image: instagram
5/5: श्रीकांत बुरेडी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल के साथ फोटो शेयर की है जिसमें वह ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘वो जीत गई’। / Image: instagram
अपडेटेड 10:57 IST, August 3rd 2024