पब्लिश्ड 11:06 IST, July 23rd 2024
प्राइवेट जेट, अमेरिका में आलीशान बंगला… अनंत-राधिका को बॉलीवुड में से किसने दिया सबसे महंगा तोहफा?
Anant-Radhika: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर परिवार ने करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च दिए। मेहमानों ने भी कपल को कई लग्जरी गिफ्ट्स दिए हैं।
1/6: अंबानी परिवार ने मेहमानों को दो करोड़ रुपये की लिमिटेड एडिशन Audemars Piguet घड़ियां तोहफे में दी हैं। शादी समारोह में करीब 15 हजार मेहमान आए थे। आइए जानते हैं कि मेहमानों ने कपल को क्या-क्या दिया। / Image: instagram
2/6: खबरों की माने तो बिल गेट्स ने अनंत-राधिका को 11.50 करोड़ रुपए की बुगाटी गिफ्ट की है। कुछ रिपोर्ट्स में 9 करोड़ की डायमंड रिंग और 180 करोड़ रुपये की लग्जरी याच देने की भी बात कही गई। / Image: instagram
3/6: जॉन सीना ने 3 करोड़ रुपये की एक लेम्बोर्गिनी उपहार में दी। फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कपल को 300 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट भेजा है। / Image: instagram
4/6: सुंदर पिचाई ने 100 करोड़ रुपये का एक हेलीकॉप्टर तो इवांका ट्रम्प ने उन्हें अमेरिका में 80 करोड़ रुपये का एक आलीशान मैंसन गिफ्ट किया है। / Image: instagram
5/6: बॉलीवुडलाइफ की माने तो, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने 19 लाख की सोने की चेन गिफ्ट की है। सिद्धार्थ और कियारा ने 25 लाख की हैंडमेड शॉल। आलिया और रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये की मर्सिडीज गिफ्ट की। / Image: instagram
6/6: अक्षय कुमार ने 60 लाख का गोल्ड पेन दिया है। बच्चन परिवार ने 30 करोड़ का एक पन्ना नेकपीस दिया। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कपल को 20 करोड़ की रोल्स रॉयस दी। / Image: instagram
अपडेटेड 11:06 IST, July 23rd 2024