sb.scorecardresearch
Anant Ambani and Radhika Merchant

पब्लिश्ड 12:17 IST, August 13th 2024

Anant Radhika: इस छोटे से देश में हनीमून मनाने पहुंचा कपल, रिजॉर्ट का किराया सुन नहीं होगा यकीन

Anant Radhika: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस समय मध्य अमेरिका के एक छोटे से देश कोस्‍टा रिका में हनीमून मना रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: 12 जुलाई को सात फेरे लेने के बाद अनंत और राधिका अपने हनीमून के लिए कोस्‍टा रिका पहुंच चुके हैं। वहां वो एक आलीशान रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं जो काफी खूबसूरत है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/5: खबरों की माने तो कपल गुआना कास्‍ट में स्थित फोर सीजन रिजॉर्ट में अपना हनीमून मना रहा है। वे कासा लास ओलास में रुके हैं जिसके एक रात के किराए में आम इंसान अच्छी-खासी कार ले ले। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/5: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिजॉर्ट में एक रात का किराया 30,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपए से ज्‍यादा है। इस रिजॉर्ट में पाम के पेड़ों के साथ ट्रॉपिकल कोर्टयार्ड भी है। / Image: X

Expand image icon Description of the image

4/5: कासा लास ओलास में मीडिया रूम और 100 फीट का स्‍वीमिंग पूल भी मौजूद है। यहां से समुद्र का पानी और चट्टाने साफ नजर आती हैं। / Image: X

Expand image icon Description of the image

5/5: अनंत अंबानी और राधिका अंबानी कुछ दिनों पहले पेरिस में हुए ओलंपिक 2024 देखने के लिए भी पहुंचे थे जब उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो गई थीं। / Image: instagram

अपडेटेड 12:17 IST, August 13th 2024