sb.scorecardresearch
Which Stars Arrested

Published 23:25 IST, December 13th 2024

Allu Arjun ही नहीं Akshay से John तक, ये सितारे भी लगा चुके हैं थाने का चक्कर, कुछ ने काटी है जेल

Pushpa 2 स्टार Allu Arjun को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि यह पहली बार नहीं जब कोई एक्टर गिरफ्तार हुआ है। कई को तो जेल में रात भी गुजारनी पड़ी है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: Which Stars Arrested: पुष्पा-2 की जबरदस्त सफलता के बीच सबके चहेते स्टार अल्लू अर्जुन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। एक्टर को 13 दिसंबर 2024 को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/7: दरअसल, हैदराबाद में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भदगड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, इसी मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अल्लू को अंतरिम बेल मिल गई है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/7: लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी दिग्गज कलाकार को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले भी अक्षय कुमार से लेकर कई सितारे थाने का चक्कर लगा चुके हैं। कई को तो जेल तक काटनी पड़ी है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/7: संजय दत्त न सिर्फ गिरफ्तार हुए हैं, बल्कि जेल में भी रहे हैं। साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एक्टर को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था। उन्हें 5 साल की जेल हुई थी। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/7: एक्टर आदित्य पंचोली को एक नहीं दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है। एक बार बाउंसर को धमकाने के आरोप में दूसरी बार पड़ोसी से झगड़ा करने के मामले में। इस केस में उन्हें 1 साल की सजा भी सुनाई गई थी। / Image: social media

Expand image icon Description of the image

6/7: इस लिस्ट में इंस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। एक्टर को साल 2009 के लैक्मे फैशनवीक में रैंप के बीच पत्नी से जींस की जिप खुलवाना भारी पड़ गया था। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/7: थाने की सैर से जॉन अब्राहम भी अछूते नहीं है। 2006 में एक्टर को 5 दिनों की जेल काटनी पड़ी थी। जॉन ने दो लोगों को बाइक से टक्कर मारी थी, जिसके बाद उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया था। / Image: instagram

Updated 23:25 IST, December 13th 2024