Published 09:51 IST, December 1st 2024
बेटी के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे आलिया-रणबीर, पापा जैसी जर्सी पहन राहा ने लूट ली सारी लाइमलाइट
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं जिसकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं।
1/5:
रणबीर कपूर 30 नवंबर को अपनी पत्नी आलिया और लाडली राहा संग फुटबॉल मैच देखने गए थे। फुटबॉल मैच के ग्राउंड में राहा अपनी मां आलिया संग खूब मस्ती करती देखी गईं।
2/5:
कपूर खानदान की प्रिंसेस राहा अपने पापा रणबीर संग ट्विनिंग करती नजर आईं। राहा ब्लू कलर की जर्सी के साथ डेनिम कैरी किए दिखीं। राहा की जर्सी पर उनका नाम और 6 नंबर प्रिंटेड था। 6 राहा की बर्थ डेट है।
/ Image: InstagramAdvertisement
3/5:
रणबीर ने नीले रंग की जर्सी और जींस पहनी थी। साथ ही एक ब्लैक कलर की कैप सिर पर लगा रखी थी। इस लुक में एक्टर हैंडसम लगे। आलिया ने व्हाइट टैंक टॉप, ब्लैक जिपर और जींस कैरी की, जिसमें वह स्टनिंग दिखीं।
/ Image: Social Media4/5:
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। राहा की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया।
/ Image: Social MediaAdvertisement
5/5: आलिया और रणबीर को देख फुटबॉल मैच देखने पहुंचे लोगों की खुशी दोगुनी बढ़ गई। कपल ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनकी तरफ हाथ वेव किया। कुल मिलाकर कपूर फैमिली को देख फैंस का दिन बन गया। / Image: Social Media
Updated 10:41 IST, December 1st 2024