पब्लिश्ड 22:24 IST, March 18th 2024
ब्लैक ड्रेस में Ananya Panday ने दिखाया फैशन का जलवा, अदाएं देख फैंस हारे दिल
Ananya Panday Ramp Walk: अनन्या पांडे लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक पर अपने ग्लैमर से लाइमलाइट बटोरतीं नजर आईं। उनके रैंप वॉक की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
1/6: लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने खूबसूरत आउटफिट्स पहनकर रैंप पर जलवा बिखरते हुए देखा गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। / Image: Instagram
2/6: लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी उतरीं। वह ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में रैंप पर स्टाइल का जलवा दिखाती नजर आईं। / Image: Instagram
3/6: अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की शिमरी मिनी ड्रेस में रैंप पर वॉक किया। वह इसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। अनन्या की ड्रेस पर राइट साइड प्लेन थी। वहीं, लेफ्ट साइड फूलों और पत्तियों का डिजाइन बना था। / Image: Instagram
4/6: अनन्या पांडे ने ड्रेस के साथ ब्लैक लॉन्ग बूट्स कैरी किए थे। एक्ट्रेस ने इस दौरान डार्क आई मेकअप के साथ सटल लुक कैरी किया था। / Image: Instagram
5/6: रैंप पर अनन्या ने अपने कॉन्फिडेंस और अदाओं का खूब जलवा दिखाया। उनकी रैंप वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। / Image: Instagram
6/6: वहीं अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेड और एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने भी लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया। इस बार आदित्य एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ रैंप शेयर करते नजर आए। / Image: Instagram
अपडेटेड 22:24 IST, March 18th 2024