sb.scorecardresearch
Aadar Jain-Alekha Advani Wedding

पब्लिश्ड 20:27 IST, January 13th 2025

Aadar Jain-Alekha ने गोवा में रचाई शादी, सबके सामने किया लिपलॉक; नहीं दिखे कजिन रणबीर और करीना

Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने गोवा में वाइट वेडिंग कर ली। शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कपल लिपलॉक करता नजर आ रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5:

कपूर खानदान में इस समय खुशियों का माहौल है। आदर जैन ने अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ गोवा में समुद्र किनारे शादी रचा ली है। शादी से तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। 

/ Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

2/5:

दूल्हा और दुल्हन के साथ उनके परिवारवाले और करीबी दोस्त गोवा गए थे। जहां ब्राइड ने वाइट ड्रेस पहनी थी, वहीं आदर जैन को वाइट शर्ट और ग्रे पैंटसूट में देखा जा सकता है।

/ Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/5:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नीतू कपूर को अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ देखा जा सकता है। कपूर खानदान से करिश्मा कपूर भी अपने कजिन के बड़े दिन पर एंजॉय करती दिखीं। 

/ Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/5:

फैंस ने नोटिस किया कि शादी में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और करीना कपूर-सैफ अली खान कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या वो समारोह में शामिल नहीं हुए। 

/ Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/5:

नवंबर 2024 में आदर और अलेखा ने मुंबई में रोका किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। उस इवेंट में भी कपल ने वाइट में ट्विनिंग करते हुए आउटफिट्स पहने थे। 

/ Image: Instagram

अपडेटेड 20:27 IST, January 13th 2025