Published 21:11 IST, December 5th 2024
'शहनाज को घर में घुसने क्यों दिया?', हिमांशी खुराना को हुआ पछतावा, सुर्खियों में रही इनकी 'दुश्मनी'
एक समय ऐसा था जब शहनाज गिल ने सुसाइड तक की कोशिश की थीं। इसके पीछे की वजह हिमांशी खुराना के साथ उनका हुआ झगड़ा था।
Himanshi Khurana & Shehnaaz Gill Fight: पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रिएलिटी शो बिग बॉस से शहनाज के करियर को ऐसा बूस्ट मिला कि उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि इस दौरान शहनाज का नाम कई कंट्रोवर्सिज में भी आया है।
एक समय ऐसा था जब शहनाज गिल ने सुसाइड तक की कोशिश की थीं। इसके पीछे की वजह हिमांशी खुराना के साथ उनका हुआ झगड़ा था। इसके बारे में उनके पिता ने खुद बताया था।
शहनाज गिल और हिमांशी खुराना दोनों बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा रहे। जहां शहनाज शुरुआत से ही शो में आई थीं, तो हिमांशी की एंट्री बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुई। हालांकि इससे पहले ही दोनों के बीच दुश्मनी चली आ रही थीं।
सड़क पर रो रही थीं शहनाज, तब हिमांशी ने की मदद
शहनाज और हिमांशी के बीच साल 2019 में झगड़ा हुआ था, जिसने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों बटोरी थीं। हिमांशी ने बताया था कि उन्होंने शहनाज की उस वक्त मदद की थीं, जब उनका बॉयफ्रेंड सड़क पर छोड़ गया था और वह रो रही थीं। हालांकि बाद में उनको मदद करने पर पछतावा भी हुआ था।
बाद में बोलीं- घर बुलाकर पछतावा हुआ
हिमांशी खुराना ने एक पुराने इंटरव्यू में शहनाज संग पहली मुलाकात और उन्हें अपने घर बुलाने के पछतावे पर बात की थीं। उन्होंने बताया कि वह शहनाज से पहली बार तब मिली थीं तो वह बेसुध सड़कों पर रो रही थीं। फिर उन्होंने शहनाज को घर पहुंचाया और इस दौरान रहने की जगह और खाना भी दिया था।
सिंगर ने कहा था कि जब उसने मुझे टारगेट किया, तो मैं हैरान रह गई। मुझे पछतावा होता है कि मैंने उसे अपने घर में घुसने क्यों दिया। वो तो मुझे शो में खुलेआम मुंह तोड़ने की धमकी दे रही थीं। हिमांशी ने कहा कि उसने (शहनाज) उन्हें बॉडी शेम किया था। उनके शरीर की बनावट पर भद्दी भद्दी बातें बोली, जबकि उनका वजन सर्जरी की वजह से बढ़ा था।
बिग बॉस में हिमांशी ने बताया कि उनका मेकअप आर्टिस्ट शहनाज को जानता था। एक दिन उसने हिमांशी को कॉल करके बताया कि वह सड़क पर रो रही है। तब हिमांशी, शहनाज को जानती नहीं थीं। फिर भी उन्होंने शहनाज की मदद की और अपने घर बुलाया था।
शहनाज गिल ने की थी सुसाइड की कोशिश
इनके बीच दुश्मनी की शुरुआत तब हुई जब साल 2019 में शहनाज ने लाइव आकर हिमांशी के गाने का मजाक उड़ाया और उन पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए थे। वहीं, शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हिमांशी ने शहनाज को इतना टॉर्चर किया कि परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने तब की कोशिश की थी।
Updated 21:11 IST, December 5th 2024