Published 15:26 IST, November 1st 2021
'Suraj Aur Saanjh': रोमांटिक और जबरदस्त ड्रामा के तड़के से भरपूर 'सूरज और सांझ' वेब सीरीज
सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म पर हर महीने कई फिल्में और वेब-सीरीज लॉन्च की जाती है। इसबार रोमांटिक और जबरदस्त ड्रामा के तड़के से भरपूर 'सूरज और सांझ' रिलीज होने जा रहा है।
सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म पर हर महीने कई फिल्में और वेब-सीरीज लॉन्च होती है। हालांकि, बहुत कम लोग जनता के बीच अपनी फिल्म या सीरीज को लेकर चर्चा पैदा कर पाते हैं। इन सबके बीच ऐसे कई सीरीज भी हैं जो भले ही ज्यादा खबरों नहीं आई हो, लेकिन देखने लायक होती है।
इसे भी पढ़ें : Whatsapp जल्द लाएगा फेसबुक-इंस्टाग्राम जैसा ये फीचर, अब यूजर मैसेज को इमोजी के जरिये भी दे पाएंगे रिएक्शन
हाल ही में वेद वी रावतानी द्वारा निर्देशित एक वेब सीरीज 'सूरज और सांझ' (Suraj Aur Saanjh) रिलीज हुई है। सीरीज में दो किरदारों की एक पागल, मस्ती से भरी कहानी दिखाई गई है। जिसमें एक उदास महिला और एक विचित्र आदमी है। सीरीज में वे कैसे मिलते हैं, कैसे अपनी भावनाओं को एक दूसरे के प्रति जगाते हैं, यह इस की कहानी का आधार है। इस सीरीज में अंजलि आनंद और अनिल चरणजीत मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनय कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Atal Pension Yojana में अब आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन खुलवा सकेंगे अपना अकाउंट, PFRDA ने शुरू की नई सुविधा
बता दें कि 'सूरज और सांझ' के ज्यादातर दृश्य घर के अंदर ही फिल्माए गए हैं। सिद्धार्थ मारवाह द्वारा की गई शानदार सिनेमैटोग्राफी आपको आकर्षित करेगी। वहीं इस सीरीज के लेखक कृष्णा के अग्रवाल ने भी सभी पात्रों को उनके अभिनय के मुताबिक सही रोल देकर एक सराहनीय काम किया है। साथ इस सीरीज के 5 एपिसोड हैं जो आपको यूट्यूब चैनल पर मुफ्त देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : OTT Release: 'हम दो हमारे दो' से लेकर 'फैमिली ड्रामा' तक; ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
इसे भी पढ़ें : आठवीं पास के लिए चौकीदार पदों के लिए निकली 860 भर्तियां; यहां जानिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी
इसे भी पढ़ें : Sooryavanshi : सूर्यवंशी के धमाकेदार प्रोमोशन के बीच अजय देवगन ने शेयर किया मजेदार पोस्ट; देखें Tweet
Updated 15:40 IST, November 1st 2021