sb.scorecardresearch

Published 16:14 IST, May 4th 2024

Heeramandi: नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा, एक टेक में किया शेखर सुमन ने इंटीमेट सीन... सब रह गए हैरान

Shekhar Suman ने बताया कि ये सीन स्क्रिप्ट में नहीं था। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसको लेकर मुझसे सजेशन मांगा और इसके लिए इजाजत ली।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Heeramandi Shekhar Suman
हीरामंडी में शेखर सुमन | Image: Instagram

Shekhar Suman in Heeramandi: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' वेब सीरीज का प्रीमियर एक मई से नेटफ्लिक्स पर हो रहा है। सीरीज रिलीज के साथ ही चारों ओर सुर्खियों में बनी हैं। भंसाली की ये सीरीज बड़े बड़े सितारों से सजी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्टर शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन नवाब के रोल में आ रहे हैं।

वैसे तो हीरामंडी के ऐसे कई सीन है जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच सीरीज में एक्टर शेखर सुमन का एक इंटीमेट सीन भी है, जिसपर काफी चर्चाएं हो रही हैं। एक्टर ने अब इसी सीन के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। शेखर सुमन ने बताया कि कैसे ये सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। फिर संजय लीला भंसाली ने इसके बारे में बताया और उन्होंने एक ही टेक में इसे शूट कर लिया था।

क्या है उस सीन में…?

सीन कुछ ऐसा है कि इसमें शेखर सुमन का किरदार नशे में होता है और वह मनीषा कोइराला के किरदार मल्लिका जान के साथ बग्गी में सवारी कर रहा होता हैं। सीन में शेखर नशे की हालत में ही बग्गी के बाहर पेशाब करते हैं और फिर वापस मुड़ जाते हैं। इस दौरान वह इतने नशे में होते हैं कि मल्लिकाजान किस तरफ बैठी है उसे देख नहीं पाते। वह जिस ओर बैठी होती हैं, उसके दूसरी तरफ मुड़ते हैं और हवा में ही इंटीमेट सीन करते हैं।

भंसाली ने ली परमिशन…

इस सीन को लेकर एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने बताया कि ये सीन स्क्रिप्ट में नहीं था। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसको लेकर मुझसे सजेशन मांगा और इसके लिए इजाजत ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं पूरी तैयारी के साथ सेट पर गया था। अपनी सारी लाइन्स को मैंने याद कर ली थीं। जैसे ही सीन शुरू होने वाला था, उन्होंने (संजय लीला भंसाली) ने मुझे बुलाया और कहा कि सीन में मैं थोड़ा अजीब तरह से बदलाव करना चाहता हूं।

सीन के बाद क्रू क्यों बोला थैंक्यू? 

शेखर सुमन ने बताया कि उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसे करूंगा। सीन ऐसा था जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। इतना ही नहीं इसके बारे में जानकर सभी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर दंग रह गए थे। भंसाली ने उनसे यह भी कहा था कि अगर तुम इसे नहीं करना चाहते, तो कोई समस्या नहीं है। इस पर शेखर सुमन ने कहा कि दुनिया में कुछ भी अजीब नहीं है। मैं इसे करूंगा।

उन्होंने कहा कि ये सीन उन्होंने पहले ही टेक में शूट कर लिया था। शेखर सुमन ने बताया कि सीन शूट होने के बाद भंसाली उनके पास आए और उनकी तारीफ की। वहीं पैकअप के बाद सभी टेक्नीशियंस ने उन्हें थैंक्यू भी बोला। उन्होंने बोला, ‘सर, धन्यवाद, नहीं तो यह सब चलता रहता।’

यह भी पढ़ें: देओल परिवार में फिर अनबन? हेमा-धर्मेंद्र ने दोबारा की शादी तो नहीं पहुंचे सनी-बॉबी,सामने आई बड़ी वजह

Updated 16:14 IST, May 4th 2024