sb.scorecardresearch

Published 14:51 IST, December 22nd 2024

‘स्वाइप क्राइम’ में विक्की भैया का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण रहा: संयम शर्मा

अभिनेता संयम शर्मा ने शो 'स्वाइप क्राइम' में अपने किरदार विक्की भैया को निभाने में आ रही चुनौतियों पर खुलकर बात की।

Follow: Google News Icon
  • share
swipe crime
‘स्वाइप क्राइम’ | Image: youtube

अभिनेता संयम शर्मा ने शो 'स्वाइप क्राइम' में अपने किरदार विक्की भैया को निभाने में आ रही चुनौतियों पर खुलकर बात की।

अभिनेता ने किरदार को निभाने की चुनौतियों पर बात करने के साथ शो के लेखन और निर्देशन की भी सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इस भूमिका ने उन्हें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर धकेल दिया।

संयम ने कहा, "विक्की भैया का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण लेकिन आनंददायक अनुभव था।''

उन्होंने कहा, "यह किरदार मेरे वास्तविक जीवन के व्यक्तित्व से बहुत अलग है। लेकिन यही बात इसे इतना रोमांचक बनाती है।"

हर्ष मेनरा द्वारा निर्देशित 'स्वाइप क्राइम' कॉलेज जीवन को एक अंधेरे और भयावह डिजिटल घोटाले से जोड़ता है। इसमें अभिषेक सिंह राजपूत, फैसल मलिक और ऋषभ चड्ढा जैसे कलाकार शामिल हैं।

इस शो को ज्योति चौहान, प्रशांत शिंदे, उपेंद्र शर्मा, ललित क्षत्रिय और हर्ष मेनरा ने वर्सेटाइल मोशन पिक्चर्स के तहत बनाया है। यह शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है।

यह शो कॉलेज के छात्रों के एक ग्रुप के बारे में है जो खुद को धोखाधड़ी और ब्लैकमेल के जाल में फंसा हुआ पाते हैं। ऑनलाइन घोटालों की चपेट में फंसकर, वे इससे मुक्त होने के लिए संघर्ष करते हैं।

इस शो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे साइबर अपराध ने देश में अनगिनत लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है, जबकि कानून भी पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में विफल रहा है।

इससे पहले एक बयान में अभिषेक सिंह राजपूत ने 'स्वाइप क्राइम' को आधुनिक रिश्तों का एक आईना बताया था। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक क्राइम की कहानी नहीं है, यह आधुनिक रिश्तों और डिजिटल युग में हम जो विकल्प चुनते हैं, उसका आईना है। इस तरह के एक बहुस्तरीय और मनोरंजक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए खास है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर रोमांचित हूं।

'स्वाइप क्राइम' 20 दिसंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था।

ये भी पढे़ंः 'मेरी मां' और 'लुका-छुपी' गाने ने किया इमोशनल? इनके पीछे की कहानी और रुलाएगी, Prasoon Joshi की जुबानी

Updated 14:51 IST, December 22nd 2024