sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:47 IST, July 2nd 2024

पहली बार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी मराठी एक्‍ट्रेस हृता दुर्गुले, अपने किरदार पर की बात

मराठी एक्ट्रेस हृता दुर्गुले आगामी थ्रिलर सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' में पहली बार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।

Follow: Google News Icon
  • share
Hruta Durgule
Hruta Durgule | Image: IANS

Marathi Actress Hruta Durgule: मराठी एक्ट्रेस हृता दुर्गुले आगामी थ्रिलर सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' में पहली बार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।

रचना म्हात्रे की भूमिका निभाने को लेकर हृता ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, "रचना का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा है। किरदार में कई रंग हैं, इसलिए मैं दृश्यों को करते हुए बहुत कुछ एक्सप्लोर कर पाई। मेरे निर्देशक जतिन वागले सर ने शूटिंग के दौरान मेरा बहुत साथ दिया। उन्हीं की वजह से मैं पुलिस और रॉ की बारीकियों को समझ पाई।"

हृता ने कहा, "मैं पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं। सच कहूं तो, मैं स्पेशल ऑपरेशन जैसे शो की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैं एक कलाकार के तौर पर उस दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहती थी। मैं इसके लिए आभारी हूं कि मैं रचना का किरदार निभा पाई। रचना का कभी हार न मानने वाला रवैया मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद है। एक अच्छी बेटी और एक अच्छी पुलिस अधिकारी बनने की उसकी निरंतर लड़ाई मुझे उसकी मानवता से प्यार करने पर मजबूर करती है।''

जतिन वागले द्वारा निर्देशित और कीलाइट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'कमांडर करण सक्सेना' को अमित खान ने लिखा है। इस सीरीज में गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिका में हैं और इकबाल खान भी हैं। यह एक निडर रॉ एजेंट की कहानी है जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़े राजनीतिक रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है। यह सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होने वाली है। हृता ने 'अनन्या', 'टाइमपास 3', 'सर्किट' और 'कन्नी' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। 

यह भी पढ़ें… भाबीजी घर पर हैं के सेट पर जाने के लिए क्यों उतावले रहते हैं रोहिताश्व

अपडेटेड 17:47 IST, July 2nd 2024