sb.scorecardresearch

Published 13:26 IST, September 2nd 2024

सेंसरशिप केवल हमारे लिए जो देश के टुकड़े नहीं चाहते... IC 814 सीरीज पर मचे बवाल पर बोलीं कंगना रनौत

IC 814 The Kandahar Hijack: कंगना रनौत ने भी वेब सीरीज “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” पर मचे बवाल के बाद ओटीटी कंटेंट की सेंसरशिप पर सवाल उठाए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
सेंसरशिप केवल हमारे लिए जो देश के टुकड़े नहीं चाहते... IC 814 सीरीज पर मचे बवाल पर बोलीं कंगना रनौत
undefined | Image: undefined

IC 814 The Kandahar Hijack: अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” को लेकर नेटफ्लिक्स बुरी तरह लोगों के निशाने पर आ गया है। शो पर प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकवादियों की पहचान छिपाने का आरोप लगा है जिसपर अब भारत सरकार भी नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट हेड को तलब कर चुकी है। अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मेकर्स पर हमला बोला है।

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल के जरिए साफ तौर पर OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट की सेंसरशिप पर सवाल उठाए हैं।

“आईसी 814: द कंधार हाईजैक” पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

तेजस स्टार ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “कैसे देश का कानून कहता है कि कोई भी बिना किसी परिणाम या सेंसरशिप के OTT प्लेटफॉर्म पर अकल्पनीय मात्रा में हिंसा और नग्नता दिखा सकता है। मेकर्स अपने राजनीतिक रूप से प्रेरित डरावने मकसदों के हिसाब से असल घटनाओं को भी तोड़-मरोड़ के पेश कर सकते हैं”। 

उन्होंने आगे लिखा कि “कम्युनिस्ट या वामपंथियों को ऐसी राष्ट्रविरोधी अभिव्यक्तियों के लिए पूरी आजादी है लेकिन एक राष्ट्रवादी को कोई भी OTT प्लेटफॉर्म ऐसी फिल्में बनाने की अनुमति नहीं देता जो भारत की अखंडता और एकता के इर्द-गिर्द घूमती हैं”। 

कंगना ने अपने पोस्ट के अंत में सवाल किया है। उन्होंने लिखा- “ऐसा लग रहा है जैसे सेंसरशिप केवल हममें से कुछ लोगों के लिए है जो इस देश के टुकड़े नहीं चाहते और ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्में बनाते हैं। यह काफी निराशाजनक और अन्यायपूर्ण है”।

“आईसी 814: द कंधार हाईजैक” में बदली गई आतंकियों की पहचान?

विजय वर्मा की वेब सीरीज “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” में 1999 की वो काली घटना दिखाई गई है जब आतंकवादियों ने इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को हाईजैक कर लिया था। दर्शकों का आरोप है कि मेकर्स ने घटनाओं को ‘वाइटवॉश’ करने की कोशिश की है। खास तौर पर हाईजैकर्स के नाम। आरोप है कि मेकर्स ने प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम बदल दिए। असल में उनके नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। जबकि सीरीज में उनके नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं, जो उनके कोडनेम लग रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः IC 814 The Kandahar Hijack में बदले आतंकियों के नाम? भारत सरकार ने भेजा नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को समन

Updated 13:26 IST, September 2nd 2024