पब्लिश्ड 08:57 IST, September 4th 2024
बात नहीं कर सकता… सीरीज IC814 में ISI के रोल को किया गया नजरअंदाज? सवाल पर भड़के डायरेक्टर
IC814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'IC814: द कंधार हाईजैक' पर मचे बवाल के बीच एक पत्रकार के सवाल पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भड़क उठे हैं।
IC814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘IC814: द कंधार हाईजैक’ को सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सीरीज पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो में आतंकवादियों के नाम बदल दिए थे। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रिएक्ट किया है।
कई लोगों ने ऐसा दावा किया है कि फिल्म निर्माता ने कथित तौर पर एक विशेष समुदाय के आतंकवादियों को बचाने के लिए हाईजैकर्स के नाम बदलकर 'शंकर' और 'भोला' कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर #BoycottNetflix, #BoycottBollywood और #IC814 जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
‘IC814: द कंधार हाईजैक’ विवाद पर भड़के अनुभव सिन्हा
आतंकवादियों के नाम बदलने पर जमकर बवाल हो रहा है लेकिन हाईजैक के सर्वाइवर्स और कई पत्रकारों ने सीरीज का समर्थन करते हुए दावा किया है कि शो में दिखाए गए नाम वाकई आतंकियों ने कोड नेम की तरह यूज किए थे। फिर इस कंट्रोवर्सी को देखते हुए शो की टीम ने एक इवेंट रखा जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
इसी दौरान, पत्रकार के सवालों पर अनुभव सिन्हा अपना आपा खो बैठे। फिल्ममेकर से पूछा गया कि क्या उन्होंने शो में ISI की भूमिका को नजरअंदाज कर दिया था जिसके जवाब में सिन्हा ने कहा- "आपने सीरीज देखी है? सीरीज देखिये। बात नहीं कर सकता आपसे, आपने सीरीज नहीं देखी"।
इसके बाद अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई। यहां ध्यान देने वाली दिलचस्प बात यह है कि प्रेस मीट में कलाकारों और क्रू ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया था।
‘IC814: द कंधार हाईजैक’ में किए जाएंगे बदलाव
नेटफ्लिक्स इंडिया की मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को कहा कि सीरीज का ओपनिंग डिसक्लेमर अपडेट कर लिया गया है जिसमें हाईजैकर्स का असली नाम और कोड नेम लिखा गया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि सीरीज में लिए गए कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए कोड को दर्शाते हैं। इससे पहले दिन में शेरगिल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई थी।
ये भी पढे़ंः कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज में होंगे बड़े बदलाव! I&B मंत्रालय और नेटफ्लिक्स की बैठक में क्या-कुछ हुआ?
अपडेटेड 08:58 IST, September 4th 2024