sb.scorecardresearch

Published 14:49 IST, November 9th 2024

'छोटे भाई' साकिब को ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में मिल रही तारीफों से हुमा खुश

हाल ही में स्ट्रीमिंग बायोपिक ‘तरला’ में नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में छोटे भाई और अभिनेता साकिब सलीम को मिल रही तारीफों से काफी खुश हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
huma qureshi saqib saleem
हुमा कुरेशी और साकिब सलीम | Image: instagram

हाल ही में स्ट्रीमिंग बायोपिक ‘तरला’ में नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में छोटे भाई और अभिनेता साकिब सलीम को मिल रही तारीफों से काफी खुश हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर साकिब की दो तस्वीरें शेयर करते हुए भाई की जमकर तारीफ की।

पहली तस्वीर 'सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए साकिब के लुक टेस्ट की है। दूसरी तस्वीर सीरीज से ली गई है।

अभिनेत्री ने कैप्शन में एक लंबा नोट में लिखा, “फोटो 1 - मुझे वह दिन याद है जब तुमने सर्बिया में अपने लुक टेस्ट के बाद अपना सिर मुंडवाया था और मुझे यह फोटो भेजी थी”।

उन्होंने आगे कहा, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि साकिब तुम मुझे हर दिन गर्व महसूस कराते हो, तुम एक अभिनेता और एक इंसान बन रहे हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारे भाई। वैसे… क्या आपने (यूजर्स से) सिटाडेल हनी बनी का आखिरी एपिसोड देखा है ?? साकिब आग उगल रहा है। दूसरी तस्‍वीर में एक बच्‍ची दिखाई दे रही है क्‍या मुझे कोई बताएगा कि क्‍या वह ठीक है।''

अभिनेत्री के करियर पर नजर डाले तो उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘बदलापुर’ और ‘मोनिका', 'ओ माय डार्लिंग’ में दमदार अभिनय करने वाली हुमा ने हाल ही में ‘बयान’ की शूटिंग शुरू की।

उनके पास ‘जॉली एलएलबी 3’ भी है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करती हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ ‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइजी की अगली फिल्‍म है।

ये भी पढ़ेंः Singham Again vs BB 3 Day 8: एक हफ्ते बाद कैसा है दोनों का हाल? आने वाले दिनों में पलट जाएगी बाजी!

Updated 14:49 IST, November 9th 2024