sb.scorecardresearch

Published 09:08 IST, November 25th 2024

गिले-शिकवे भुलाकर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे गोविंदा, भांजे कृष्णा अभिषेक को सबके सामने कहा 'गधा'

Govinda-Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा को आखिरकार सालों बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक साथ देखा जाएगा जिसका प्रोमो वायरल हो रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Krushna Abhishek, Govinda
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा | Image: Instagram

Govinda-Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा ने आखिरकार सालों बाद अपने गिले-शिकवे भुला दिए हैं। गोविंदा को नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के आगामी एपिसोड में देखा जाएगा जिसका एक प्रोमो भी रिलीज हो चुका है।

गौरतलब है कि सालों पहले टीवी पर कृष्णा के एक मजाक से बॉलीवुड सुपरस्टार हर्ट हो गए थे जिसके बाद उनकी पत्नियां कश्मीरा शाह और सुनीता आहूजा आपस में भिड़ गईं। फिर पिछले महीने जब गोविंदा के पैर में गोली लगी, तब कृष्णा और कश्मीरा सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचे थे। अब लग रहा है कि परिवार के बीच की ये अनबन आखिरकार खत्म हो चुकी है।

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा एक साथ आएंगे नजर

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो के अगले एपिसोड में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने वाले हैं। यह एपिसोड बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा लंबे समय बाद एक साथ दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। ऑडियंस में कृष्णा की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह भी बैठी नजर आ रही थीं। 

प्रोमो एपिसोड में गोविंदा ने अपने भतीजे का दिल खोलकर स्वागत किया। फिर मामा-भांजे की जोड़ी अपने डांस से दर्शकों को एंटरटेन करती देखी जा सकती है। कृष्णा ने कहा कि वे दो साल बाद मिले हैं और अपने मामा को छोड़ेंगे नहीं। दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं।

गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक को क्यों कहा ‘गधा’?

प्रोमो में आगे दिख रहा है कि कैसे एक सेगमेंट के दौरान जब कृष्णा परफॉर्म कर रहे थे, तो उन्होंने कीकू शारदा को 'गधा' कहा। फिर तभी गोविंदा भी मजाकिया अंदाज में कृष्णा अभिषेक की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि ये जो काले कुर्ते में खड़ा है, ये भी गधा है। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग फूट-फूटकर हंसने लगते हैं।

ये भी पढ़ेंः पर्थ में पापा विराट की सेंचुरी देखने पहुंचा 'Akaay Kohli', क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?

Updated 09:08 IST, November 25th 2024