अपडेटेड 29 December 2023 at 14:24 IST
ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार के साथ सेलिब्रेट किया 50वां बर्थडे, अंडरवॉटर रोमांस हुआ VIRAL
Twinkle Khanna अपने इस खास दिन को बच्चों और पति संग एडवेंचर स्विमिंग स्नॉर्कलिंग को एंजॉय कर रही हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Twinkle Khanna 50th Birthday: एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर 2023 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फ्रेंड से लेकर फैंस तक एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं ट्विंकल अपने इस खास दिन को बच्चों और पति संग एडवेंचर स्विमिंग स्नॉर्कलिंग को एंजॉय कर रही हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस क्लिप में ट्वींकल-अक्षय रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दिए।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- 50 साल की हुईं ट्विंकल खन्ना
- अंडरवाटर स्विमिंग पति संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस
- कैसे हुई थी अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात
ट्विंकल ने शेयर किया स्नॉर्कलिंग का एक्सपीरियंस
एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्चों और पति अक्षय कुमार के साथ स्विमिंग स्नॉर्कलिंग को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने स्नॉर्कलिंग का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'जस्ट कीप स्विमिंग, आज जब मैं अपने 50वें जन्मदिन पर आसपास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल आश्चर्य से भर जाता है। इससे फर्क नहीं पड़ता जिंदगी क्या उतार-चढ़ाव लाती है, बस तैरते रहो। रोमांच कभी खत्म नहीं होना चाहिए।
अंडरवाटर स्विमिंग पति संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस
वीडियो में ट्विंकल और अक्षय के साथ उनके बच्चे आरव और नितारा भी स्नॉर्कलिंग करते नजर आए। वहीं क्लिप में एक्ट्रेस पति को पानी के अंदर किस करती भी दिखाई दीं। वीडियो में अंडरवाटर स्विमिंग के दौरान कछुए-मछलियां और समुद्र तल की खूबसूरत झलक काफी रोमांचक लग रहा है।
Advertisement
यह भी पढ़ें… Winter Tips: सर्दियों में चाहते हैं साफ और चमकदार स्किन? इस तरह से करें त्वचा की देखभाल
कैसे हुई थी अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में हुई थी। इसके बाद दोनों जुल्मी मूवी में साथ नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी फिल्म के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने 17 जनवरी 2001 में शादी के बंधन में बंध गए।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 13:08 IST