पब्लिश्ड 23:24 IST, September 5th 2024
'घर जाओ, भूखे मर रहे होगे तुम लोग...' एल्विश यादव से 8 घंटे ED की पूछताछ, नजर आई बौखलाहट
रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई मामले में पूछताछ के लिए एल्विश यादव आज लखनऊ में ईडी दफ्तर पहुंचे। करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली।
यूट्यूबर एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रेव पार्टी मामले को लेकर समन भेजा था और 5 सितंबर को लखनऊ में पेश होने के लिए कहा। एल्विश लखनऊ में ईडी दफ्तर पहुंचा और रेप पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद वो बाहर आया और मीडिया ने कई सवाल पूछे। मीडिया ने एल्विश से उनका पक्ष रखने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। 8 घंटे की पूछताछ के बाद एल्विश जब बाहर आया तो उसके चेहरे पर झूंझलाहट साफ देखी जा सकती थी।
एल्विस ने मीडिया से कहा कि घर जाओ, भूखे मर रहे होगे तुम लोग। जानकारी के अनुसार ईडी ने मामले से जुड़े तमाम वीडियो फुटेज, लोगों से संपर्क और चैट्स को लेकर पूछताछ की। इसी साल के मई महीने में एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने FIR दर्ज की थी।
सांपों के जहर मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
सांपों का जहर सप्लाई मामले में ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। मामले में एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी ईडी की पूछताछ का सिलसिला जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी दिल्ली एनसीआर में रेव पार्टी सांपों के जहर की सप्लाई के मामले की जांच करने वाली है। बता दें, नोएडा पुलिस एल्विश को इस मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, फिलहाल वो जमानत पर बाहर है। मामले में 6 नवंबर 2023 को एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया था।
एल्विश की लग्जरी कारों को लेकर भी ईडी करेगी जांच
अक्सर अपनी वीडियो में महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियां दिखाने वाला एल्विश अब ईडी के रडार पर आ चुका है। ईडी एल्विश की महंगी गाड़ियों के काफिले के मामले में भी जांच करने वाली है। बता दें, एल्विश अपनी वीडियो में महंगी गाड़ियां दिखाया करता था, जो देश की युवाओं को काफी आकर्षित करती थी। यूट्यूब पर चकाचौंध वाली लाइफ स्टाइल दिखाने वाले एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता ने खुलासा किया किये बड़ी गाड़ियां उनकी नहीं है। ये तो वो रेंट पर वीडियो बनाने के लिए लेते थे।
अक्सर सोशल मीडिया पर रौब झाड़ने वाले
एल्विश यादव के तल्ख तेवर जेल की हवा खाने के बाद थोड़े नरम पड़ गए। तभी तो लग्जरी गाड़ियों का दिखावा करने वाले एल्विश ने जेल से निकलने के बाद ये सफाई दी कि ये सभी गाड़ियां उनकी अपनी नहीं है। 26 साल के एल्विश एक के बाद एक विवादों में घिरते रहे हैं और हर बार अपने बर्ताव को सही बताकर खुद को जस्टिफाई भी किया है। अब देखना ये है कि युवाओं को चकाचौंध की 'झूठी' दुनिया दिखाने वाले एल्विश यादव ईडी की जांच में खुद को जस्टिफाई कैसे करते हैं।
अपडेटेड 23:24 IST, September 5th 2024