sb.scorecardresearch

Published 13:03 IST, October 16th 2024

कैसे इस्लाम कबूल किया... विवियन ने बदला धर्म तो रिश्तेदारों ने घुमाया पिता को फोन, खूब बुरा-भला कहा

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने ‘बिग बॉस 18’ के घर में अपनी दूसरी शादी और इस्लाम धर्म कबूल करने को लेकर खुलकर बात की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Vivian Dsena
विवियन डीसेना ने इस्लाम कबूल करने पर क्या कहा | Image: X

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों टीवी के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में नजर आ रहे हैं। शो शुरू होते ही वो फैंस के फेवरेट भी बन चुके हैं। घर के अंदर वो अपनी पत्नी नूरन अली के बारे में काफी बातें करते हैं जिससे साबित होता है कि वो उन्हें कितना मिस कर रहे हैं।

एक्टर ने इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से निकाह किया था। इसके लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था। विवियन डीसेना जन्म से क्रिश्चियन थे लेकिन 2019 में उन्होंने नूरन अली से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। अब उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर खुलासा किया है कि इस खबर के बाद उनके रिश्तेदारों का क्या रिएक्शन था।

विवियन डीसेना ने इस्लाम कबूल करने पर क्या कहा?

विवियन ने को-कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए अपनी दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कैसे उस समय उनके रिश्तेदारों ने उनके पिता को फोन कर उनके खिलाफ भड़काया था। मधुबाला फेम एक्टर ने कहा कि कैसे उनके परिवारवाले उनके पिता को फोन करते और पूछते कि आपके बेटे ने ये क्या कर लिया।

विवियन डीसेना ने कहा कि उन्होंने एक आर्टिकल देकर सबको क्लियर कर लिया था कि वो शादी कर चुके हैं और धर्म भी बदल लिया है। हालांकि, इसके बाद उनके पिता के पास उनके किसी कजिन का फोन आया और कहा कि ‘आपका तो बेटा है, आपको उसे समझाना चाहिए था’। ये सुनकर विवियन के पिता भड़क उठे और उस कजिन से कहा- ‘आपके पास उसका नंबर है, वो पिछले 18 साल से मुंबई में है। आपने कितनी बार उसे फोन कर उसका हालचाल पूछा। क्या वो आपको जानता है’। ये कहकर उनके पिता ने फोन रख दिया। 

विवियन डीसेना का फूटा रिश्तेदारों पर गुस्सा

फिर विवियन ने कहा कि कैसे जब वो मुंबई में 1BHK में पांच लोगों के साथ रहते थे, तब किसी ने उनके बारे में नहीं पूछा। तब किसी रिश्तेदार का फोन नहीं आया। उन्होंने कहा कि ‘तब ये रिश्तेदार कहां थे। किसी ने नहीं पूछा कि बेटे तेरे पास खाने के पैसे हैं या तू कैसे रह रहा है। अब सबको मैं दिख रहा हूं’। एक्टर ने बताया कि उनकी मां ने बहुत पहले ही उन्हें ये समझा दिया था कि उगते सूरज को सब सलाम करते हैं।

ये भी पढे़ंः दूसरी शादी के लिए अपनाया इस्लाम, पत्नी-बेटी को रखा लाइमलाइट से दूर, अब Bigg Boss 18 में दिखेगा एक्टर

Updated 13:03 IST, October 16th 2024