पब्लिश्ड 22:20 IST, September 20th 2024
टीवी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने शेयर की अपने बेटे के 'अनोखे' हेयर स्टाइल की तस्वीर
मशहूर टीवी अभिनेत्री विन्नी अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में अभिनेत्री के बेटे का अनोखा हेयर स्टाइल सब को आकर्षित कर रहा है।
मशहूर टीवी अभिनेत्री विन्नी अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में अभिनेत्री के बेटे का अनोखा हेयर स्टाइल सब को आकर्षित कर रहा है।
अभिनेता धीरज धूपर की पत्नी विन्नी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बेटे ज़ैन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में ज़ैन ने एक प्यारा सा आउटफिट पहना हुआ है, एक टेडी बियर बैकपैक लिया हुआ है, और मज़ेदार हेयर स्टाइल सेशन से अपनी ब्राइडेड पोनीटेल दिखा रहा है।
इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, "भगवान ने मुझे हेयर स्टाइलिंग का हुनर दिया और फिर मुझे एक बेटे की मां बना दिया।"
उनके पति धीरज ने उस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर से शेयर करते हुए कोट में,“वाओ” लिखा।
गौरतलब है कि धीरज और विन्नी की पहली मुलाकात टीवी धारावाहिक 'मात पिता के चरणों में स्वर्ग' के सेट पर हुई थी। उनकी शादी 16 नवंबर, 2016 को दिल्ली में हुई। 10 अगस्त, 2022 को दंपति का पहला बच्चा हुआ।
उनके करियर की बात करें तो विन्नी 'कस्तूरी', 'कुछ इस तारा', 'शुभ विवाह', 'दो दिल एक जान', 'हम हैं ना' और 'लाल इश्क' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले धीरज ने टीवी धारावाहिक 'मात पिता के चरणों में स्वर्ग' से डेब्यू किया था। इस धारावाहिक में उन्होंने अंश का किरदार निभाया था।
उन्होंने 'बहनें' में भावेश पटेल, 'मिसेज तेंदुलकर' में सुशांत का और 'जिंदगी कहे-स्माइल प्लीज' में शिखर का किरदार निभाया था। धीरज ने 'कुछ तो लोग कहेंगे' में अमर और 'ससुराल सिमर का' में प्रेम भारद्वाज ने भूमिका निभाई है। उन्होंने 'कुंडली भाग्य', 'शेरदिल शेरगिल' और 'सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू' में भी अभिनय किया है।
इसके अलावा उन्होंने 'झलक दिखला जा 10' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है।
धीरज इन दिनों 'रब्ब से है दुआ' में सुभान के किरदार में नजर आ रहे हैं।
एलएसडी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत प्रतीक शर्मा द्वारा निर्मित इस शो में पहले अदिति शर्मा, करणवीर शर्मा और ऋचा राठौर मुख्य भूमिका में थे। अब इस शो में धीरज, येशा रूघानी और सीरत कपूर दूसरी पीढ़ी के मुख्य किरदारों में हैं। यह शो ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है।
ये भी पढ़ेंः गोविंदा की पत्नी ने स्कूल में केवल इस वजह से अपना लिया था ईसाई धर्म, बोलीं- मैं हमेशा से चालाक…
अपडेटेड 22:20 IST, September 20th 2024