अपडेटेड 13 May 2023 at 18:49 IST

TMKOC: नट्टू काका की बर्थ एनिवर्सरी पर बाघा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, फैंस कर रहे अभिनेता को मिस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा ने घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है।

Follow : Google News Icon  
Tanmay Vekaria Remembers Ghanshyam Nayak
Tanmay Vekaria Remembers Ghanshyam Nayak | Image: self

Tanmay Vekaria Remembers Ghanshyam Nayak: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले करीब 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के किरदारों में कई बदलाव भी हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग अपने परिवार के साथ बैठकर शो एन्जॉय करते हैं। साल 2021 में नट्टू काका का रोल निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का निधन हो गया था।। वो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। 

घनश्याम की बर्थ एनिवर्सरी पर तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा ने उन्हें याद किया। शो में नट्टू काका और बाघा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद किया करते थे। घनश्याम और तन्मय शुरुआत से ही शो का हिस्सा थे। दिवंगत अभिनेता की जयंती पर को-स्टार तन्मय ने एक पोस्ट शेयर किया। 

बाघा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

तन्मय ने इंस्टाग्राम पर घनश्याम के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। फोटो साल 2012 की है, जिसमें नट्टू काका और बाघा नए साल के जश्न में शामिल होते नजर आ रहे हैं। दोनों ने हाथ में माइक लिया हुआ है। फोटो शेयर करते हुए बाघा ने कैप्शन में लिखा-

 “आज अपने अच्छे दोस्त और बेहतरीन एक्टर्स में से एक जिनके साथ मैंने काम किया है, उनका 77वां जन्मदिन है। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन हमारे दिलों में आज भी वो जिंदा है। घनश्याम भाई जन्मदिन की शुभकामनाए। सबके पसंदीदा नट्टू काका आप हमेशा याद किए जाओगे।”

पोस्ट पर फैंस दे रहे प्रतिक्रियाएं

तन्मय वेकारिया के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर नट्टू काका और उनकी एक्टिंग को याद कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि घनश्याम नायक के बिना यह शो आज भी अधूरा लगता है तो कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपनी विनयांजलि दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि घनश्याम एक लेजेंड थे और नट्टू काका-बाघा की जोड़ी उनकी पसंदीदा जोड़ी रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भी है भारतीय चारपाई की डिमांड, 1 लाख रुपए से अधिक की कीमत पर बिक रही ऑनलाइन

350 से अधिक प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं घनश्याम नायक

बता दें कि घनश्याम नायक ने 3 अक्टूबर, 2021 के दिन 75 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनके एक दोस्त ने बताया कि घनश्याम को उम्मीद थी कि वो स्वस्थ होकर दोबारा सेट पर लौटेंगे और एक्टिंग करेंगे। अंतिम समय तक वह एक्टिंग को लेकर उत्सुक थे। घनश्याम ने कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। अपने करियर में वह 350 से अधिक प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Raghav-Parineeti की सगाई के लिए भारत आईं Priyanka एयरपोर्ट पर हुई अनकंफर्टेबल, फैन की इस हरकत से दिखीं नाराज

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 13 May 2023 at 18:47 IST