पब्लिश्ड 16:44 IST, November 3rd 2024
Surbhi Jyoti-सुमित सूरी ने की उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami से मुलाकात, शेयर की फोटोज
हाल ही में अभिनेता सुमित के साथ शादी के बंधन में बंधी टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर शादी की तमाम तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने पति संग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
Surbhi Jyoti-Sumit Suri met CM Pushkar Singh Dhami : हाल ही में अभिनेता सुमित के साथ शादी के बंधन में बंधी टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर शादी की तमाम तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने पति संग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। अभिनेत्री ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है। अभिनेत्री ने तस्वीरों संग कैप्शन में लिखा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपके बहुमूल्य समय, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।“ शेयर की गई तस्वीर में सुरभि के साथ उनके पति खड़े हैं और वह हंसते हुए धामी संग तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान न्यूली वेड कपल ने खूबसूरत पोज भी दिए। धामी सुरभि और सुमित को फ्लावर बुके देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सुरभि और सुमित दोनों ऑफ व्हाइट रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले नई दुल्हनिया सुरभि ज्योति ने ससुराल में बनाई पहली रसोई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी झलक दिखाई थी। टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति, अभिनेता सुमित सूरी के साथ (27 अक्टूबर को) शादी के बंधन में बंधी हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की। अभिनेत्री ने ऐसी ही एक तस्वीर शेयर कर ससुराल में पहली रसोई की झलक भी दिखाई।
इंस्टाग्राम पर ताजी तस्वीरें शेयर कर सुरभि ज्योति ने कैप्शन में लिखा “पहली रसोई”। तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ उनके पति सुमित भी नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया है। बैंगनी रंग के अनारकली सूट में अभिनेत्री खूबसूरत पोज देती कैमरे में नजर आ रही हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने शादी, 'हल्दी' समेत हर एक रस्म की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी। तस्वीरों में वह परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। शादी की नई तस्वीरों को शेयर कर सुरभि ने कैप्शन में लिखा, 'खुशी की लय, प्यार की धड़कन और संगीत की रात।'
सुरभि और सुमित रविवार को (27 अक्टूबर) अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। सुरभि ने पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज ‘अखियां ते दूर जाए ना’ में भी काम किया है। अभिनेत्री रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। ‘नागिन 3’ में उन्होंने नागिन का किरदार निभाया था, जिसमें उनका नाम बेला सहगल था और यह उनके करियर में बहुत अहम भूमिका साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें… Singham Again OTT Release: OTT पर जल्द दस्तक देने वाली है सिंघम अगेन, जानें कब और कहां होगी रिलीज?
अपडेटेड 16:44 IST, November 3rd 2024