पब्लिश्ड 07:52 IST, December 5th 2024
एक कॉल, फ्लाइट की टिकट, 35 हजार एडवांस...Sunil Pal की किडनैपिंग, फिरौती और जान बचने की Inside Story
Sunil Pal Missing: बीते दिनों ऐसी खबर आई कि कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल लापता हो गए हैं। उनकी पत्नी उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी पहुंचीं।
Sunil Pal Missing: बीते दिनों ऐसी खबर आई कि कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल लापता हो गए हैं। उनकी पत्नी उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी पहुंचीं। सुनील अब घर लौट आए हैं और वापस आकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है कि उन्हें किडनैप कर लिया गया था।
सुनील पाल ने बॉलीवुडशादीस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक ऑनलाइन स्कैम में फंसने के बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि कैसे अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
सुनील पाल हो गए थे किडनैप
सुनील ने इंटरव्यू में बताया कि 2 दिसंबर 2024 को उनके पास हरिद्वार में एक बर्थडे शो में परफॉर्म करने के लिए कॉल आया था। उन्होंने खुलासा किया कि उनके अपहरणकर्ताओं ने उनकी फ्लाइट के लिए शाम का टिकट बुक किया और 50 प्रतिशत एडवांस यानि 35 हजार रुपये भी दे दिया। इवेंट के लिए उन्हें गाड़ी दी गई थी लेकिन दिल्ली में बीच सड़क पर उनकी गाड़ी बदल दी गई।
सुनील को एक गैंग ने किडनैप किया था। ये घटना 2 दिसंबर की है और नंबर 2 उनके लिए लकी है क्योंकि उनका जन्मदिन भी 2 मई को है। उन्होंने एक्टर को ये बोलकर धमकाया कि वो पहले भी कई मर्डर करके डेड बॉडी को झील में फेंक चुके हैं। अगर सुनील को सुरक्षित घर वापस जाना है तो उन्हें पैसे देने होंगे। उनसे 20 लाख रुपये मांगे गए।
सुनील पाल जैसे-तैसे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे
सुनील पाल के मुताबिक, “मैं डर गया कि कहां ले आया। उन्होंने मुझे बताया कि 20 लाख रुपये चाहिए। मैंने डर के मारे बोला 20 लाख तो नहीं है लेकिन मैं 10 लाख रुपये का ट्राई कर सकता हूं। वो एटीएम कार्ड मांग रहे थे। मैंने कहा ये सब मैं रखता नहीं। गाड़ी में बैठाकर लेकर गए, लेनदेन किया, 3-4 दोस्तों से पैसा मंगवाए। रात को 9 से सुबह 4 बज गए लेकिन उनका लेनदेन होता था, पता नहीं किसको देना होता था। लंबा टाइम जाता था। 6 बजे उनको 10 लाख रुपये चाहिए तो अधिकतम 7.5-8 लाख रुपये हो चुके थे”।
7.5-8 लाख रुपये मिलने के बाद किडनैपर्स ने कहा कि वो सुनील को छोड़ देंगे और उनकी फ्लाइट बुक हो चुकी है। एयरपोर्ट पहुंचने तक उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। पाल को 20 हजार रुपये दिए थे। फिर वो 11.55 की आखिरी फ्लाइट से मुंबई वापस आ गए।
अपडेटेड 07:52 IST, December 5th 2024