sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:26 IST, December 9th 2024

Sunil Pal: फिरौती की रकम से सेठ की तरह जेवर खरीद रहे थे सुनील पाल के किडनैपर्स, CCTV में कैद

Sunil Pal: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वो फिरौती की रकम से जेवर खरीदते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Sunil Pal kidnappers cctv
सुनील पाल के किडनैपर्स की तस्वीर आई सामने | Image: X

Sunil Pal: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ऐसी जानकारी मिली है कि सुनील से फिरौती लेकर किडनैपर्स ने मेरठ में ज्वेलरी खरीदी थी। अब ज्वेलर्स की दुकान से खरीदारी करते किडनैपर्स का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसके आधार पर मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सुनील पाल को 2 दिसंबर को हरिद्वार में किसी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही वो दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे, वहां उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उनका अपहरण कर लिया और उन्हें मेरठ ले जाकर 24 घंटे तक एक घर में बंधक बनाकर रखा गया। 

सुनील पाल के किडनैपर्स की तस्वीर आई सामने

सोशल मीडिया पर बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि सुनील के फोन से ही पैसे ज्वेलर्स के अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। कॉमेडियन ने अपने दोस्तों को फोन कर करीब आठ लाख रुपये मंगाए थे जिनसे बाद में बदमाशों ने जेवर खरीदे। इसके लिए सुनील के आधार कार्ड और पैन कार्ड का भी इस्तेमाल हुआ। फिर उनके ही फोन से ज्वेलर्स को पैसे भेजे गए। 

बाद में खरीदारी होने के बाद किडनैपर्स ने 20 हजार देकर सुनील पाल को मेरठ की सड़क पर छोड़ दिया और उनसे कहा कि वो पैसों से टिकट कराकर वापस मुंबई चले जाएं। वसूली गई फिरौती की रकम से जेवर खरीदते किडनैपर्स अब कैमरे में कैद हो गए हैं। ज्वेलर्स के अकाउंट भी फ्रीज कर लिए गए हैं। 

मेरठ पुलिस को किडनैपर्स का कैसे पता चला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किडनैपर्स ने दो सर्राफा व्यापारियों के अकाउंट में फिरौती की रकम मंगवाई थी। थाना सदर बाजार क्षेत्र के आकाशगंगा ज्वेलर्स से पहले चार लाख रुपये के जेवर खरीदे गए, फिर लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये की खरीदारी की गई। दोनों जगह बिल सुनील पाल के नाम पर बना। 

जब अक्षित सिंघल का अकाउंट फ्रीज हुआ और उन्हें मुंबई पुलिस की तरफ से कॉल आया, तब जाकर मेरठ पुलिस को इसकी जानकारी मिली। मेरठ पुलिस के सामने तब सारा मामला खुला और अब वो सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः 21 की उम्र में ही दो बच्चों की मां बन गई थीं Pushpa 2 की हीरोइन, Kisik में अल्लू अर्जुन संग लगाई आग

अपडेटेड 14:26 IST, December 9th 2024