Published 07:59 IST, December 15th 2024
कमरे में कपड़े बदल रही थी, तभी किसी ने...सेट पर एक्ट्रेस संग हुआ ऐसा सलूक, Shehzada Dhami ने की मदद
Shehzada Dhami: शहजादा धामी ने अपनी ‘शुभ शगुन’ की को-स्टार कृष्णा मुखर्जी के उस बयान पर रिएक्ट किया है जिसमें उन्होंने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे।
Shehzada Dhami: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने शो ‘शुभ शगुन’ के निर्माता कुंदन सिंह (Kundan Singh) पर उत्पीड़न और उनका पैसा ना देने का आरोप लगाया था। उस समय उन्होंने और भी कई गंभीर तरह के आरोप लगाए थे। अब इस पूरे विवाद पर उनके को-स्टार शहजादा धामी ने भी रिएक्ट किया है और बताया कि कैसे कृष्णा को सेट पर प्रताड़ित किया जाता था।
उस समय, कृष्णा ने ये भी आरोप लगाया था कि कैसे जब वो अपने मेकअप रूम में कपड़े बदल रही थीं, तब सेट पर प्रोडक्शन से कोई बार-बार उनका दरवाजा पीटने लगा था। ऐसी स्थिति में एक्ट्रेस काफी घबरा गई थीं और उन्हें लगा था कि दरवाजा टूट जाएगा। उस समय शहजादा ने उनकी मदद की थी।
कृष्णा मुखर्जी के आरोपों पर बोले शहजादा धामी
शहजादा धामी ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए स्वीकार किया कि ‘शुभ शगुन’ शो के हर कलाकार की पेमेंट ड्यू है। उन्होंने आगे कृष्णा मुखर्जी के उस बयान पर भी बात की जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे धामी ने उनकी उस सिचुएशन से बाहर आने में मदद की थी।
शहजादा धामी के मुताबिक, “मुझे पेमेंट नहीं मिली है उस शो से। कृष्णा और बाकी कलाकारों का भी पैसा नहीं आया है। इसके अलावा, मैंने उनका इंटरव्यू देखा जहां उन्होंने कहा था कि मैंने उनकी उस मुसीबत से बाहर निकलने में मदद की थी। मैंने उनकी मदद इसलिए की क्योंकि वह पहले एक लड़की हैं और फिर किसी की को-स्टार या किसी के अंडर काम करने वाली कलाकार”।
उन्होंने आगे कहा- “तो अगर उनके साथ छेड़छाड़ हुई… और छेड़छाड़ भी नहीं बोलूंगा लेकिन वो घबरा गई थी बहुत ज्यादा। वह अंदर कपड़े बदल रही थी और कोई बाहर से उनका दरवाजा पीट रहा था। तो मैं वहां पहुंचा और उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा, 'तुम एक लड़की के साथ ऐसा नहीं कर सकते। बस ध्यान रखें कि वह पहले एक लड़की है फिर एक कलाकार है'। जब मैंने दरवाजा खोला तो उनके चेहरे पर घबराहट थी। उस समय मैंने उन्हें बचा लिया था और सुरक्षित वापस भेज दिया।”
कृष्णा मुखर्जी ने निर्माता पर क्या लगाए थे आरोप?
बता दें कि कृष्णा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ‘शुभ शगुन’ के निर्माता पर ‘हैरेसमेंट’ के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एक दिन जब उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह से शूट करने से इनकार कर दिया था तो उन्हें मेकअप रूम में बंद कर दिया गया। उन्हें अपनी पांच महीने की मेहनत के पैसे भी नहीं मिले हैं।
Updated 07:59 IST, December 15th 2024