sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:38 IST, August 14th 2024

मिसकैरेज का दर्द झेलकर भी हैप्पी व्लॉग क्यों बना रहीं सबा इब्राहिम? बोलीं- लोगों को लगता सहानुभूति..

Saba Ibrahim: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने पहली बार अपने मिसकैरेज पर खुलकर बात की है और बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Saba Ibrahim
सबा इब्राहिम | Image: instagram

Saba Ibrahim: मशहूर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन सबा इब्राहिम ने एक व्लॉगर के रूप में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली है जिनके सोशल मीडिया पर अपनी खुद की फैन फॉलोइंग है। शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की तरह फैंस सबा के व्लॉग्स भी काफी एंजॉय करते हैं। इस बीच, सबा ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय पर खुलकर बात की है जब उन्हें मिसकैरेज का दुख झेलना पड़ा था।

ये दुखद घटना पिछले साल की है जब सबा इब्राहिम को गर्भपात का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी नेगेटिव असर पड़ा था और वो काफी परेशान रहने लगी थीं। अब उन्होंने पहली बार एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की है।

सबा इब्राहिम ने साझा किया अपने गर्भपात का दुख

सबा इब्राहिम हाल ही में द अनबॉक्सिंग पॉडकास्ट पर दिखाई दीं जहां उन्होंने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर के बारे में बात की। सबा ने बताया कि मिसकैरेज के दर्द से गुजरने के बाद उन्होंने कभी भी अपने व्लॉग्स में इसके बारे में बात नहीं की और इसे 6-7 महीने से ज्यादा समय हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी दिक्कतों के बारे में बात करती तो लोग उन्हें जज करना शुरू कर देते।

उन्होंने कहा कि “अगर आप अपनी परेशानी की ज्यादा बात करते हो तो लोगों को लगता है कि सहानुभूति के लिए कर रही है। बहुत बार मेरा मन करता है जो मेरे साथ चल रहा है वो मैं शेयर करूं क्योंकि मुझे यकीन है कि मेरे जैसे बहुत लोग होंगे जिनको हिम्मत चाहिए होगी। लेकिन आप ज्यादा बोलोगे तो सबको ये लगता है कि इसको बस सहानुभूति चाहिए”।

‘बेबी की धड़कन सुनकर खुश हो गई थी’

सबा ने कहा कि अब वो इससे बाहर आ चुकी हैं और इसके बारे में सोचना भी पसंद नहीं करती क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा कुछ हो सकता है। सबा ने बताया कि उन्हें अपने हार्मोनल इशू के बारे में पता था और जानती थी कि कंसीव करना मुश्किल होगा। फिर जब वो प्रेग्नेंट हुईं नैचुरली और अपने बेबी की धड़कन सुनी तो काफी खुश हो गई थीं।

सबा ने कहा कि पहले हफ्ते के बाद उन्हें पता चला कि बच्चे की तबीयत बिगड़ रही है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वो उसे बचा नहीं सकीं। उन्हें बुरा लगता था कि उनका पति सनी ये सुख नहीं अनुभव नहीं कर पाए। उसके बाद सबा को काफी सारे हेल्थ इशू होने लगे। डॉक्टर की दवा से उनका वजन बढ़ने लगा। सबा ने कहा कि लोग फिर भी कमेंट करते रहते हैं कि खा-खाकर वो मोटी हो गई हैं।

ये भी पढ़ेंः स्त्री के आगे नहीं चलेगा तारा सिंह का जादू? रिलीज से पहले मेकर्स का कदम लाएगा बॉक्स ऑफिस पर तबाही!

अपडेटेड 11:38 IST, August 14th 2024