sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:34 IST, November 12th 2024

रूपाली गांगुली ने भेजा 50 करोड़ का मानहानि नोटिस तो सौतेली बेटी ने किया रिएक्ट, मचा हंगामा

Rupali Ganguly Controversy: अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को मानहानि का नोटिस भेजा था जिसपर उन्हें जवाब मिला है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Rupali Ganguly
रूपाली गांगुली | Image: Image: Varinder Chawla

Rupali Ganguly Controversy: अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद विवादों में हैं। ईशा ने रूपाली गांगुली पर उनके माता-पिता की शादी तोड़ने और उनके पिता को उनसे दूर करने का आरोप लगाया। साथ ही उसने दावा किया कि एक्ट्रेस ने उसकी मां को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। अब बढ़ते विवाद के बीच गांगुली ने आखिरकार अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है जिसपर ईशा का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

रूपाली गांगुली ने 12 नवंबर को अपनी सौतेली बेटी को मानहानि का नोटिस भेजा, जिसमें उनके चरित्र और निजी जीवन को 'बदनाम' करने के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया। 

रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर किया मानहानि का केस 

कानूनी नोटिस ईशा के 'झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों' के जवाब में था और कहा गया कि यह कदम उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए उठाया गया था। नोटिस में कहा गया है कि गांगुली 50 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांग रही हैं। यह नोटिस गांगुली की वकील सना रईस खान ने भेजा है।

कानूनी नोटिस में लिखा है- “हमारे क्लाइंट का कहना है कि वह एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपके पोस्ट और कमेंट को देखकर हैरान थीं। हमारे क्लाइंट का कहना है कि वर्तमान नोटिस जारी करने के लिए सही तथ्य डालना जरूरी है”। 

नोटिस में आगे ये भी लिखा है कि “कैसे इन आरोपों से रूपाली गांगुली को मानसिक आघात लगा, जिसके कारण उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी और उन्हें सेट पर अपमानित किया गया जिसके कारण उन्होंने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स भी खो दिए”।

मानहानि नोटिस पर ईशा वर्मा ने किया रिएक्ट

अब 50 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस मिलने के बाद ईशा वर्मा ने अपना इंस्ट्रागाम अकाउंट प्राइवेट कर दिया है। बता दें कि ईशा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ही सारे पोस्ट और वीडियो शेयर करती थीं। इतना ही नहीं, कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि उन्होंने अकाउंट प्राइवेट करने से पहले वो वीडियो भी डिलीट कर दिया था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ ये संगीन आरोप लगाए थे। 

ये भी पढ़ेंः मेरे पिता को अजीब दवा खिलाई, मारने की धमकी दी... Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी के सनसनीखेज आरोप

अपडेटेड 16:34 IST, November 12th 2024