sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:26 IST, November 11th 2024

शादी के 5 साल बाद भरेगी Kundali Bhagya की शर्लिन की सूनी गोद, Ruhi Chaturvedi ने दी गुड न्यूज

Ruhi Chaturvedi यानी Kundali Bhagya की शर्लिन शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Ruhi Chaturvedi Pregnancy
रुही चतुर्वेदी ने गुड न्यूज | Image: instagram

Kundali Bhagya Shurlin Pregnancy News: बॉलीवुड से लेकर बी-टाउन के गलियारों तक से इन दिनों लगातार पॉजिटिव न्यूज सामने आ रही हैं। जहां कुछ सेलेब्स के घर में नन्हा मेहमान आ चुका है, वहीं कुछ सितारों के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। हाल ही में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने अपनी प्रेंग्नेसी की अनाउंसमेंट की थी, वहीं अब कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की शर्लिन यानी एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने भी फैंस को गुड न्यूज दी है।

कुंडली भाग्य की शर्लिन (Ruhi Chaturvedi Pregnancy) ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, जो लोगों को खूब भा रहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बाद से उनके दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि शादी के 5 साल बाद रुही चतुर्वेदी की सूनी गोद भरने वाली है।

'हमारा खूबसूरत परिवार थोड़ा...'

रुही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम (Ruhi Chaturvedi Instagram) अकाउंट पर नन्हे मेहमान के आने की जानकारी देते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बैक करके खड़ी हैं, जैसे ही वो टर्न करती हैं, उनका बेबी बंप दिखाई देता है। जिसके बाद पति शिवेंद्र पत्नी के बेबी बंप पर किस करते दिखे। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा खूबसूरत परिवार थोड़ा बड़ा और बहुत बढ़िया हो रहा है। 11:11।'

शादी के 5 साल में Ruhi Chaturvedi ने सुनाई गुड न्यूज

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में विलेन के रोल में नजर आने वाली रुही चतुर्वेदी ने शर्लिन चोपड़ा (Shurlin Chopra) के रूप में घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2019 में अगस्त महीने में सगाई की थी और इसके बाद दिसंबर में शिवेंद्र ओम साईनियोल संग शादी के बंधन में बंध गई थी। वहीं अब एक्ट्रेस (Ruhi Chaturvedi) शादी के 5 साल बाध फैंस और घर वालों को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई है।

यह भी पढ़ें… Varanasi: दशाश्वमेध घाट पहुंचे Raghav Chaddha और Parineeti Chopra, गंगा पूजन के साथ की आरती

अपडेटेड 19:26 IST, November 11th 2024