Published 11:53 IST, November 13th 2024
'नशीली दवा पिलाई, मैं मना करती रही लेकिन वो...',रश्मि देसाई ने सुनाया कास्टिंग काउच और तमाचे का दर्द
रश्मि देसाई को महज 16 की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना के बारे में जानने के बाद उनकी मां का रिएक्शन कैसा था।
Rashmi Desai: रश्मि देसाई टेलिविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर पहचान बनाई और खूब पॉपुलैरिटी बटोरीं। अब हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि इसका दर्द उन्हें भी झेलना पड़ा है।
जी हां, रश्मि देसाई ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें महज 16 की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस बात को अपनी मां के साथ शेयर किया था तो उनकी किस तरह की प्रतिक्रिया थी।
…एक शख्स के अलावा वहां कोई नहीं था- रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने कहा कि 'इंटरनेट पर कास्टिंग काउच को लेकर बहुत सी कहानियां है। मेरे जहन में आज भी वह घटना ताजा है। मुझे याद है कि एक दिन ऑडिशन के लिए बुलाया गया था जिसके लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। जब मैं वहां पहुंची तो एक शख्स के अलावा वहां कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा तक नहीं था।'
'उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर...'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की थी। मैं बोलती रही कि मुझे यह सब नहीं करना है लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल करना चाहता था। लेकिन जैसे-तैसे मैं वहां से भाग निकलने में सफल रही।'
कास्टिंग काउच के बारे में जान ऐसी रही एक्ट्रेस की मां की प्रतिक्रिया
इस घटना को लेकर अपनी मां की प्रतिक्रिया पर बात करते हुए रश्मि देसाई ने कहा, 'अगले दिन मैं मां के साथ उस शख्स से मिलने गई। मां ने उसे खींचकर थप्पड़ जड़ा ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। कास्टिंग काउच एक हकीकत है। हालांकि हर इंडस्ट्री में दो तरह के लोग होते हैं अच्छे भी और बुरे भी। मैं भाग्याशाली हूं कि शानदार लोगों के साथ भी मुझे काम करने का मौका मिला। उन लोगों के साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा।'
इन सीरियल में जलवा बिखेर चुकी हैं रश्मि देसाई
बता दें कि रश्मि देसाई 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' जैसे टीवी सीरियल में जलवा बिखेर चुकी हैं। अब वह छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रही हैं। वह जल्द ही हिंदी फिल्म मिशन लैला और हिसाब बराबर में नजर आएंगी।
Updated 14:44 IST, November 13th 2024