sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:40 IST, January 14th 2025

'सेक्सी डांसर जिसे इंडस्ट्री मिसयूज...'; राखी सावंत को लेकर ये क्या बोल गए राम कपूर? इस चीज के हुए मुरीद

Ram Kapoor Praises Rakhi Sawant: राखी सावंत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के ये मुकाम हासिल किया है जिसके लिए राम कपूर भी उनके फैन हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Ram Kapoor Praises Rakhi Sawant
राम कपूर ने की राखी सावंत की तारीफ | Image: instagram

Ram Kapoor Praises Rakhi Sawant: राखी सावंत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जो कभी सुर्खियों में रहने का मौका नहीं गंवातीं। चाहे वो कोई फिल्म या शो कर रही हो या नहीं, लेकिन लाइमलाइट में जरूरत रहती हैं। उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के ये मुकाम हासिल किया है जिसके लिए मशहूर एक्टर राम कपूर भी उनके फैन हैं।

राम कपूर हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उन्होंने कंट्रोवर्सी क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि आज राखी ने अपनी जिंदगी में जो भी हासिल किया है, सब अपने दम पर किया है जिसके लिए वो उनकी काफी इज्जत करते हैं।

राखी सावंत की मेहनत से इंप्रेस हुए राम कपूर

राम कपूर ने 2009 में राखी के साथ काम किया था जब उन्होंने उनके स्वयंवर शो की होस्टिंग की। उनके मुताबिक, “पूरा देश आज राखी सावंत का नाम जानता है। वो मुंबई में एक 3 BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां मैं भी गया हूं, वो उसकी मालकिन हैं। रेस्पेक्ट। ये उन्होंने खुद अचीव किया है”। 

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ स्टार ने आगे कहा कि भले ही वो राखी की बातों और उनकी फिलोसोफी से सहमत ना हो लेकिन वो उनका काफी सम्मान करते हैं। राम ने कहा- “हो सकता है मैं राखी की बातों से सहमत ना हूं, पागलपन, वाहियात चीजें बोलती हैं वो लेकिन वो जो भी हैं, जो भी करती हैं, सच यही है कि उन्होंने अपनी जिंदगी खुद बनाई है और मैंने देखा है”।

'राखी सावंत को इंडस्ट्री मिसयूज करना चाहती थी'

राम कपूर ने आगे कहा- ‘आप कैसे उनकी इज्जत नहीं करना चाहोगे। कोई एक अच्छी, सेक्सी डांसर जिसे इंडस्ट्री मिसयूज करना चाहती थी… बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस हैं उनके… कोई गॉडफादर नहीं था… कुछ नहीं। ये सब मैंने राखी का स्वयंवर की वजह से देखा तो आप हर चीज से सीखते हो’। 

ये भी पढे़ंः पहले से ही तय होते हैं विनर? Ex-विजेता बोलीं- दर्शकों को उल्लू... Bigg Boss 18 के फिनाले से पहले VIDEO VIRAL

अपडेटेड 16:40 IST, January 14th 2025