अपडेटेड 10 May 2024 at 21:02 IST
प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति के सेट पर अर्जुन बिजलानी ने गाया गाना, शेयर किया वीडियो
एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' के सेट पर अपनी टीम के लिए गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Arjun Bijlani Sang A Song On Set: एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' के सेट पर अपनी टीम के लिए गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं कोई प्रोफेशनल सिंगर नहीं हूं, लेकिन कई ऐसे दिन होते हैं जब मैं मूड को हल्का करने के लिए गाना पसंद करता हूं। मेरा मानना है कि म्यूजिक हम में से अधिकतर के लिए तनाव दूर करने का एक तरीका है, यह रिलैक्स होने में मदद करता है। मुझे गाने का शौक रहा है लेकिन प्रोफेशनल तौर पर कभी ऐसा नहीं किया।''
एक्टर ने बताया कि जब भी वे शो के सेट पर शूटिंग कर रहे होते हैं, तो हम अपने कमरे में जाने के बजाय शॉट्स के बीच में एक साथ काफी समय बिताते हैं और अगले शॉट का इंतजार करते हैं।
अर्जुन ने कहा: "एक दिन मैंने गाना गाकर मूड को हल्का करने की कोशिश की, लेकिन मुझे अपनी टीम को मेरे साथ गाते हुए देखकर खुशी हुई। ये वे दिन और यादें हैं जिन्हें हम सभी हमेशा संजोकर रखेंगे और मुझे उम्मीद है कि हम दर्शकों के साथ-साथ इनका मनोरंजन भी करते रहेंगे।'' 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' जी टीवी पर प्रसारित होता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 21:02 IST