Published 09:36 IST, December 28th 2024
मां नहीं बन सकतीं पायल, एडॉप्शन के लिए पति संग्राम राजी नहीं, एक्ट्रेस बोलीं- परिवार प्रेशर बना रहा...
Payal Rohatgi-Sangram Singh: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। हालांकि, अब बच्चा पैदा करने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया है।
Payal Rohatgi-Sangram Singh: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। 12 साल के रिलेशनशिप के बाद कपल ने 2022 में सात फेरे लिए थे। हालांकि, अब उनके इस मजबूत रिश्ते में दरार पैदा होती दिख रही है। एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला है जिसमें वो और संग्राम खुलेआम झगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
पायल ने खुलासा किया कि उन्हें बच्चा पैदा करने में दिक्कत आ रही है जिसे लेकर संग्राम उन्हें ताने भी देते हैं। वो बच्चा गोद लेना चाहती हैं लेकिन उनके रेसलर पति फैमिली प्रेशर में आकर इसके भी खिलाफ हैं।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के बीच बच्चे को लेकर हुआ झगड़ा
वीडियो में पायल एडॉप्शन के लिए संग्राम से उनके डॉक्यूमेंट्स मांगती नजर आ रही हैं। तभी दोनों की लड़ाई हो जाती है। हालांकि, रेसलर बाद में कहते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। वो कहते हैं कि वो बच्चा गोद नहीं लेना चाहते। तब एक्ट्रेस बोलती हैं- “तुम्हारे लिए नहीं कर रही, अपने लिए कर रही हूं।”
पायल के मुताबिक, “एक रियलिटी शो में एडॉप्शन की बात करना, उनका वो मतलब नहीं था। और अगर उनका परिवार उन पर दबाव डाल रहा है, तो ये काफी दुखद है। आप क्या अपने जीन्स कर रहे हो, आपके भाई के बच्चे हैं, आपकी बहन के बच्चे हैं। आपके खानदान की फैमिली ट्री आगे जा ही रही है। हम तो ऐसा सोच ही नहीं रहे।”
पायल रोहतगी ने कराया अपना चेकअप
पायल ने आगे कहा कि संग्राम को समझना होगा कि वो उनसे कुछ गैर-कानूनी नहीं करा रही हैं। अगर उन्हें सरोगेसी का मौका मिलता है तो अच्छा है लेकिन उन्हें ये बात अपनी पत्नी से छुपानी नहीं चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा कि वो पहले ही अपना चेकअप करा चुकी हैं और ये सब अपने परिवार के लिए कर रही हैं।
पायल ने आगे बताया कि संग्राम का परिवार उन्हें नौकरी करने और एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। पायल ने पूछा कि वह नौकरी क्यों करें। उन्होंने कहा कि वो स्टार हैं और उनके पास अभिनय का हुनर है।
Updated 09:36 IST, December 28th 2024