sb.scorecardresearch

Published 20:28 IST, December 25th 2024

डेढ़ महीने के पपी से बार-बार करता रहा रेप, मशहूर एक्ट्रेस ने किया रेस्क्यू, दरिंदे को मिली जमानत तो भड़कीं- न्याय कैसे...

हाल ही में एक पपी के साथ रेप करने की खबर सामने आई है, जिसमें एक एक्ट्रेस ने डॉगी का रेस्क्यू कर अपराधी को गिरफ्तार करवाया, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Puppy Raped
डेढ़ महीने के पपी का बार-बार हुआ रेप | Image: instagram

Puppy Raped Multiple Times: पिछले कुछ सालों से दिन ब दिन रेप जैसी जघन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इंसानों पर हैवानियत इस कदर हावी हो चुकी है कि न तो वह लिंग देख रहे हैं, न उम्र का लिहाज कर रहे हैं और न ही यह कि वह इंसान है या फिर जानवर। ऐसा ही एक बलात्कार के जघन्य अपराध का ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने बार-बार एक डेढ़ महीने के पपी को अपनी हवस शिकार बनाया। इतना ही नहीं जब टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस ने पीड़ित पपी का रेस्क्यू कर उस युवक को पुलिस के हवाले किया, तो उसे कुछ ही समय बाद जमानत मिल गई और उसे कर दिया गया।

हाल ही में मुंबई के सटे नायगांव के तिवरी गांव में डेढ़ महीने के कुत्ते के साथ रेप की घटना सामने आई है, जिसका खुलासा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने करते हुए वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि पपी के साथ हैवान युवन ने बार-बार रेप किया। ऐसे में वह कुत्ते के बच्चे के लिए न्या की गुहार लगा रही है, क्योंकि आरोपी युवक को उनकी शिकायत पर गिरफ्तार तो किया गया, लेकिन बाद में उसे जमानत भी मिल गई और उसे बरी भी कर दिया गया।

न्याय कैसे मिलेगा...?

टीवी पर अक्सर खलनायिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने कुत्ते के बच्चे के साथ हुए अपराध को लेकर इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पपी के साथ हुई दरिदंगी के बारे में सबको बताती और उसके लिए न्याय की मांग करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने आरोपी की जमानत पर भी सवाल उठाया है और कहा कि न्याय कैसे मिलेगा?

'सभी के लिए न्याय चाहिए...'

सामने आए वीडियो में जया भट्टाचार्य को कहते हुए सुना देखा जा सकता है कि, 'नायगंव के तिवरी गांव में एक चॉल में इस डेढ़ महीने के मेर पपी का बार-बार रेप हुआ है। इसकी FIR भी लिखी गई, लड़का पकड़ा भी गया, लेकिन इसे छोड़ दिया गया है। अब हम इंतजार कर रहे हैं कि न्याय कैसे मिलेगा। ये सिर्फ इस जानवर की बात नहीं है। ये उन सभी मूक प्राणियों की बात है चाहे वो इंसान का बच्चा क्यों न हो। ये केसेस आए दिन सामने आ रहे हैं। सबने देखें हैं। ठीक इन्हीं की तरह वे बच्चे मुंह खोलकर बोल नहीं सकते। भले ही उनके दो पांव क्यों ना हों। उनके लिए भी सभी के लिए न्याय चाहिए।'

'सोसाइटी के गर्त में जाने से पहले न्याय चाहिए...'

जया ने आगे कहा कि 'न्याय जल्द से जल्द चाहिए और इससे पहले की सोसाइटी जो है ना एकदम गर्त में में चली जाए।' एक्ट्रेस का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या इस पपी को और इसके जैसे और भी बेजुबान जानवरों जिनके साथ रेप, बलात्कार और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों के लिए आरोपियों को सजा मिलेगी या नहीं, क्या इन्हें न्याय मिलेगा या नहीं?

पपी के पल-पल की अपडेट दे रही हैं एक्ट्रेस

डेढ़ महीने के इस पपी के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ और कुत्ते के बच्चे को न्याय दिलाने के लिए एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य से सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा है। एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पपी के हालात की अपडेट्स साझा कर रह हैं। साथ ही उन्होंने पपी के रेस्क्यू के भी कई वीडियो शेयर किए हैं। 

यह भी पढ़ें… 'मैं देर करता नहीं देर हो जाती है...', गाने का वही अंदाज, ऋषि कपूर के हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, VIDEO

Updated 20:28 IST, December 25th 2024