sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:46 IST, September 4th 2024

'नागिन' फेम सुरभि चंदना ने बहन को खिलाई ये खास चीज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बहन प्रणवी चंदना को खास 'मोरिंगा दाल' खिलाई। प्रणवी को ये दाल इतनी पसंद आई की वो खुद को थाली चाटने से रोक नहीं कर सकीं। हाल ही में प्रणवी चंदना मां बनी है। 'नागिन' फेम सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बहन प्रणवी को भेजे गए खास डिश की एक झलक शेयर की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna | Image: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बहन प्रणवी चंदना को खास 'मोरिंगा दाल' खिलाई। प्रणवी को ये दाल इतनी पसंद आई की वो खुद को थाली चाटने से रोक नहीं कर सकीं। हाल ही में प्रणवी चंदना मां बनी है।

'नागिन' फेम सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बहन प्रणवी को भेजे गए खास डिश की एक झलक शेयर की है। सुरभि चंदना के इंस्टाग्राम पर 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

इस वीडियो में चावल, मोरिंगा दाल और अचार के साथ एक प्लेट दिखाई दे रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी बहन सबसे अच्छी है। उसने मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी मोरिंगा दाल भेजी है और मैं खुद को प्लेट चाटने से नहीं रोक सकी।

सुरभि चंदना ने वीडियो को इस्टा अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, "लव"।

बता दें कि मोरिंगा दाल को सहजन के नाम से भी जाना जाता है, यह दाल मां के लिए काफी फायदेमंद होती है, क्योंकि यह मां के दूध की मात्रा को बढ़ाती है और पोषक तत्वों की पूर्ति करती है। यह दाल ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माताओं को भरपूर कैल्शियम देती है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ डाइजेशन में भी मदद करती है।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने इसी साल 2 मार्च को राजस्थान के जयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे। दोनोंं 13 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में थे।

उनके करियर की बात करें तो सुरभि ने साल 2009 में सबसे लंबे समय तक चलने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में एक कैमियो के साथ अपना टीवी डेब्यू किया था।

इसके अलावा उन्होंने शो 'एक ननद की खुशियों की चाबी... मेरी भाभी' में सुजैन का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 'कुबूल है' में हया की भूमिका में दिखी थी। सुरभि 'इश्कबाज', 'दिल बोले ओबेरॉय', 'संजीवनी' और 'नागिन 5' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछली बार वह 'शेरदिल शेरगिल' शो में नजर आईं थीं।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि वेब सीरीज 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2' में भी नजर आईं थी। यह सीरीज कुलगाम ऑपरेशन पर आधारित है। यह वेब सीरीज नायब सूबेदार सोमबीर सिंह (बरुण सोबती) और डीएसवाईपी अमन कुमार ठाकुर (विश्वास किनी द्वारा अभिनीत) की साहसी गाथा को प्रदर्शित करती है। जगरनॉट स्टूडियो द्वारा निर्मित यह सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है।

ये भी पढ़ेंः खुद का पति है, 2 बच्चे हैं लेकिन दूसरे के पति में…. दलजीत ने सबके सामने खोली निखिल की GF की पोल!

अपडेटेड 14:46 IST, September 4th 2024