पब्लिश्ड 19:27 IST, January 6th 2025
हंसिका मोटवानी और परिवार के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई FIR, पति पर लगाए घरेलू हिंसा समेत कई आरोप
Muskan Nancy James: एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने अपने पति और हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है।
Muskan Nancy James: एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने अपने पति और हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के भाई प्रशांत के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। मुस्कान और प्रशांत ने 2021 में शादी रचाई थी। खबरों की माने तो, मुस्कान ने अपनी ननद हंसिका और सास ज्योति मोटवानी पर भी उनकी मैरिड लाइफ में दखल देने का आरोप लगाया है।
मुस्कान नैंसी जेम्स और प्रशांत शादी के एक साल बाद यानि 2022 से ही अलग रह रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, माता की चौकी फेम एक्ट्रेस मुस्कान ने 18 दिसंबर को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 498-ए (क्रूरता), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), और 34 (सामान्य इरादा) के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
हंसिका मोटवानी के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई शिकायत
शिकायत के मुताबिक, मुस्कान ने अपनी सास ज्योति और ननद हंसिका पर उनके और प्रशांत के वैवाहिक जीवन में ज्यादा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है जिससे उनके रिश्ते में तनाव आ गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले महंगे तोहफों की मांग करते थे और यहां तक कि प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों में भी शामिल थे। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि घरेलू हिंसा के कारण उन्हें काफी तनाव का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस का आरोप है कि उन्हें बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें फेशियल पैरालिसिस हो गया।
पिंकविला ने मुस्कान के हवाले से कहा- "हां, प्रशांत, हंसिका और ज्योति मोटवानी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मैंने अब कानूनी मदद मांगी है। अभी फिलहाल मैं मामले पर ज्यादा कमेंट नहीं कर सकती"।
मुस्कान नैंसी जेम्स और प्रशांत की शादी
मुस्कान नैंसी जेम्स और प्रशांत ने 2021 में बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार पैदा होनी शुरू हो गई थी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं जबकि हंसिका ने अभी भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें रखी हैं जिनमें वह मुस्कान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
अपडेटेड 19:27 IST, January 6th 2025