sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:46 IST, August 30th 2024

KBC में नंगे पैर पहुंची मां, बिस्तर पर पड़े बीमार बेटे के लिए जीतना चाहती पैसा; अमिताभ का पसीजा दिल

KBC 16: केबीसी में आई एक कंटेस्टेंट शालिनी शर्मा की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
KBC 16
KBC में नंगे पैर पहुंची मां, बिस्तर पर पड़े बीमार बेटे के लिए जीतना चाहती पैसा | Image: Sony TV

KBC 16: केबीसी में आई एक कंटेस्टेंट शालिनी शर्मा की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी भावुक हो गए। वो बिस्तर पर पड़े अपने 18 साल के बेटे के लिए केबीसी में पैसे जीतने आई थी।

शालिनी ने बताया कि उनका बेटा चल नहीं सकता है। वो नंगे पांव केबीसी के हॉटसीट तक पहुंची थी। अमिताभ उनकी कहानी सुनकर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने उनके बेटे का मेडिकल सर्टिफिकेट मांग लिया और हर संभव मदद का भरोसा जताया।

KBC 16: शालिनी शर्मा की कहानी

एक मां हर दुख सह लेती है, लेकिन अपने बच्चों की आंखों में आंसू नहीं देख सकती। शालिनी शर्मा की कहानी भी ऐसी ही है। वो अपने बच्चे की सलामती के लिए हर कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि शालिनी शर्मा केबीसी के इंडिया चैलेंजर वीक में कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं। इसका एक प्रोमो सोनी टीवी ने जारी किया है। शालिनी शर्मा ने शो में अपना दर्द शेयर करते हुए बताया कि उनका बेटा चिन्मय जन्म से ही बीमार है। उसे ऑटिज्म और बार-बार दौरा पड़ने की समस्याएं हैं। ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि वो अपने बेटे के लिए नंगे पांव केबीसी तक का सफर तय करेंगी। वो इस शो से इतनी धनराशि लेकर जाना चाहती हैं, जिससे वो अपने बेटे की केयर कर सकें। 

KBC 16: अमिताभ बच्चन भी हुए भावुक

शालिनी शर्मा की कहानी से अमिताभ बच्चन का भी दिल पसीज गया। उन्होंने शालिनी से उनके बेटे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी और कहा कि वो चिन्मय के इलाज के तरीकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे। शालिनी ने कहा कि मैं 16 साल से इस शो को फॉलो कर रही हूं। एक मां के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उसकी तकलीफों को कम करूं और जो कुछ भी मुमकिन हो सके, वो सब करूं। उनका कहना है कि वो नंगे पैर केबीसी में आईं और दिल्ली पहुंचने के बाद मंदिर में दर्शन तक वो नंगे पैर ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि केबीसी भी उनके लिए किसी मंदिर से कम नहीं है।

ये भी पढ़ेंः 'सॉरी मां, मैंने आपको मार दिया, आई मिस यू', बेटे ने मां की हत्या के बाद लिखा पोस्ट; मच गया हड़कंप

(Entertainment News, Bollywood News, Television, Politics, Viral से जुड़ी खबरों के लिए रिपब्लिक भारत से जुड़ते रहें।)

अपडेटेड 21:04 IST, August 30th 2024