पब्लिश्ड 10:08 IST, April 25th 2024
आरती के संगीत में कृष्णा का धमाकेदार डांस, पत्नी पर खूब उड़ाए नोट, फैंस को खली गोविंदा की कमी
Krushna at Arti Singh Sangeet: आरती सिंह के संगीत से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा को अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ डांस करते देखा जा सकता है।
Krushna at Arti Singh Sangeet: एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा इन दिनों अपनी लाडली बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी (Arti Singh Wedding) में बिजी हैं। आज यानि 25 अप्रैल को आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) से शादी करने वाली हैं। तीन दिनों से कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं जिनमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सेरेमनी शामिल हैं। इस बीच, संगीत से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा को अपनी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के साथ डांस करते देखा जा सकता है।
आरती सिंह आज दुल्हनिया बनने वाली हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो धूम मचा रहे हैं। संगीत नाइट पर उनके भैया-भाभी ने आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर परफॉर्म किया था जिसमें कृष्णा अपनी पत्नी पर नोटों की बारिश करते भी नजर आए।
बहन आरती के संगीत में जमकर थिरके कृष्णा-कश्मीरा शाह
आरती सिंह की शादी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर एक्ट्रेस की वेडिंग से जुड़े कई अनसीन फोटोज और वीडियो फैंस को देखने के लिए मिल रहे हैं। इस बीच, फैंस की नजरें कृष्णा और कश्मीरा शाह के संगीत नाइट पर किए डांस परफॉर्मेंस पर ठहर गईं जिसमें वे दोनों जमकर एंजॉय करते देखे जा सकते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे टीवी के सबसे चहेते कपल्स में से एक कृष्णा और कश्मीरा शाह बॉलीवुड के गाने ‘कजरा रे’ पर डांस कर रहे हैं। जहां दुल्हन के भाई ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना होता है, वहीं उनकी पत्नी ग्रे मैटेलिक ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही थीं। डांस करते हुए कॉमेडियन थाली भर भरके कश्मीरा पर नोट डालने लगते हैं जिसे देख वे भी हैरान रह जाती हैं। वहां मौजूद सभी मेहमान जोर-जोर से चिल्लाना और तालियां बजाना शुरू कर देते हैं।
फैंस ने पूछा- गोविंदा कहां हैं
आरती सिंह के प्री-वेडिंग फंक्शन में भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए हो लेकिन फैंस को दुल्हनिया के मामा और बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की कमी काफी खल रही है। गोविंदा और उनका परिवार प्री-वेडिंग फंक्शन में कहीं नजर नहीं आया। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या वे शादी में भी आएंगे या नहीं।
इस बीच, कश्मीरा शाह ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इसे लेकर बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई कृष्णा से है, आरती से नहीं। ऐसे में उन्हें अपनी भांजी की खुशी में शामिल होना चाहिए। साथ ही कश्मीरा ने कहा था कि अगर गोविंदा शादी में आएंगे तो बहू होने के नाते वह उनका सम्मान करेंगी और उनके पैर भी छुएंगी।
अपडेटेड 10:08 IST, April 25th 2024