पब्लिश्ड 12:53 IST, November 4th 2024
KBC 16 में एक सवाल पर बवाल! बिग बी ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क उठे महारानी के बेटे, मांगी सफाई
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' एक सवाल को लेकर विवादों में आ गया है।
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ विवादों में आ गया है। ये पूरा हंगामा लेटेस्ट एपिसोड में एक सवाल पूछे जाने को लेकर मचा है। इस एपिसोड में ‘सिटाडेल हनी बनी’ टीम से डीके और वरुण धवन आए थे जिनसे ये सवाल किया गया था।
दरअसल, ये सवाल था कि किस एक्ट्रेस का अपने पति जोधपुर के महाराज हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में निधन हो गया था? ऑप्शन थे- सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा।
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में एक सवाल पर बवाल
हॉट सीट पर बैठे डीके और वरुण ने जवाब में जुबैदा कहा। इसके बाद, बिग बी ने इसके पीछे की कहानी बताई जिसमें उन्होंने कहा, “जब राजा आजाद भारत के पहले चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे तो तब ये हादसा हुआ था। इस बीच, जुबैदा वह एक्ट्रेस थीं जिन्होंने पहली भारतीय टॉकी फिल्म ‘आलम आरा’ में काम किया था। बाद में, उनके जीवन पर ‘जुबैदा’ नाम की फिल्म बनी"।
अब इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। नेटिजंस का कहना है कि हनवंत सिंह की पत्नी जुबैदा एक्ट्रेस जुबैदा से अलग थीं। किसी ने लिखा कि मेकर्स ने सवाल रखने से पहले अच्छे से रिसर्च क्यों नहीं की तो दूसरा लिखता है- केबीसी में पहले भी ऐसा हो चुका है।
जुबैदा के बेटे ने KBC के मेकर्स को लताड़ा
इस ब्लंडर ने अब जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद का भी ध्यान खींच लिया है जिन्होंने शो के निर्माताओं की निंदा की। उन्होंने एक्स हैंडल के जरिए लिखा- “कौन बनेगा करोड़पति.... जो कोई भी फैसले लेता है, क्या मैं KBC से सफाई की रिक्वेस्ट कर सकता हूं। जुबैदा (धनरागिर) बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने आलम आरा में अभिनय किया था। मेरी मां जुबैदा नहीं, जो अभिनय तो करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?”
ये भी पढे़ंः Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 BO: कार्तिक आर्यन को मिली अपनी तीसरी 100 करोड़ी फिल्म, 3 दिनों में किया कमाल
अपडेटेड 12:53 IST, November 4th 2024