sb.scorecardresearch

Published 19:36 IST, November 18th 2024

भयंकर एक्सीडेंट में बाल-बाल बची Kashmera Shah, खून से सने नैपकिन को दिखाकर बोलीं- 'हर दिन को...'

Krushna Abhishek की पत्नी और एक्ट्रेस Kashmera Shah का अमेरिका में भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने फैंस के साथ शेयर कर एक सलाह दी है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Kashmera Shah Accident
कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट | Image: instagram

Kashmera Shah Accident In America : कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीर शाह (Kashmera Shah) का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने खून से सने नैपकिन (Napkin) की फोटो शेयर करते हुए अपने साथ हुए इस भयंकर (Kashmera Shah Accident) हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद से ही कश्मीरा (Kashmera) की हेल्थ को लेकर दोस्त, परिवार और फैंस तक सभी टेंशन में आ गए। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chef) में नजर आने वाली कश्मीरा शाह (Kashmera Shah News) इन दिनों अमेरिका में हैं, जहां एक्ट्रेस के साथ यह बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में उन्हें काफी चोटे भी आईं हैं, जिसका सबूत नैपकीन पर लगे खून हैं, जो चोट को साफ करते हुए ब्लड से सन गए थे। एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए कश्मीरा ने एक पोस्ट भी शेयर किया है।

'आज वाकई अपने परिवार को मिस कर रही हूं...'

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Social Media Post) ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम (Kashmera Shah Instagram) अकाउंट पर खून से लथपथ ट्यूशू पेपर्स की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही अजीब हादसा था, शुक्र है छोटे में निकल गया वरना कुछ बड़ा भी हो सकता था। उम्मीद है चोट का निशान नहीं रहेगा। आज वाकई अपने परिवार को मिस कर रही हूं। हर दिन को एक पल में जियो।' इस पोस्ट को देखने के बाद ही परिवार और फैंस तक सभी टेंशन में आ गए।

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं कश्मीरा शाह

वहीं अगर बात करें कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Films) के वर्कफ्रंट की, तो उन्होंने 'जंगल', 'यस बॉस', 'कुरुक्षेत्र' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में शानदार काम कर लोकप्रियता हासिल की। कई सफल फिल्मों के अलावा कश्मीरा 'बिग बॉस', 'नच बलिए 3' और रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4' जैसे शोज में भी भाग ले चुकी हैं।

हाल ही में इस शो में नजर आईं थी कश्मीरा

कश्मीरा (Kashmera Shah Reality Show) और उनके पति कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन भारती सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'लाफ्टर शेफ्स' रियलिटी शो में एक साथ नजर आए। इस शो में कृष्णा-कश्मीरा के साथ राहुल वैद्य, निया शर्मा, सुदेश लहरी, रीम शेख, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी और करण कुंद्रा के साथ टीवी इंडस्ट्री के और भी कई सितारे भाग ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें… 'मेरा संदेश है...' Denmark की Victoria Kjaer का वो जवाब, जिसने बना दिया Miss Universe 2024?

Updated 19:51 IST, November 18th 2024