पब्लिश्ड 13:17 IST, January 20th 2025
Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विनर फिल्मों में भी कर चुके हैं काम, दो बार झेला तलाक का दर्द, कितनी है नेट वर्थ?
Karan Veer Mehra: टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' का खिताब अपने नाम कर लिया है। जानिए उनके करियर, निजी जिंदगी और नेट वर्थ के बारे में...
Karan Veer Mehra: टीवी एक्टर करणवीर मेहरा रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर (Bigg Boss 18 Winner) बन चुके हैं। उन्होंने ना केवल बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी अपने साथ घर ले गए हैं। उनके लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। वो करीब 2 दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
28 दिसंबर 1982 को दिल्ली में जन्मे करणवीर मेहरा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी। फिर वो ग्रैजुएशन करने के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स चले गए थे। उन्होंने 2005 में पॉपुलर शो ‘रीमिक्स’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा।
20 सालों से इंडस्ट्री में हैं करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा ‘अमृत मंथन’ (2012), ‘पवित्र रिश्ता’ (2013), ‘कैरी ऑन आलिया’ (2020) जैसे शो के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘विरुद्ध’ (2007), ‘हम लड़कियां’ (2008), और ‘रिश्तों का मेला’ (2015) जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी सपोर्टिंग किरदार निभाए हैं। 2017 में उन्हें सोनी सब टीवी के शो ‘बीवी और मैं’ में मुख्य भूमिका मिली थी जो उसी साल ऑफ-एयर हो गया।
टीवी शो के साथ साथ करणवीर मेहरा बड़े पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। उन्होंने ‘द्रोण’ (2008), ‘आगे से राइट’ (2009), ‘मेरे डैड की मारुति’ (2013), ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014), ‘बदमाशियां’ (2015) और ‘चॉइसेस’ (2021) जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। फैंस उन्हें यूट्यूब सीरीज ‘कपल ऑफ मिस्टेक्स’ (2018) के लिए भी पहचानते हैं।
करणवीर मेहरा का दो बार हुआ तलाक
करणवीर मेहरा की निजी जिंदगी में हमेशा उथल-पुथल रही है। उन्होंने पहली शादी 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा के साथ की थी जो पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। हालांकि, 2018 में दोनों का आपसी मतभेदों के चलते तलाक हो गया।
फिर एक्टर ने प्यार को दूसरा मौका दिया और 2021 में टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ का हाथ थाम लिया। इस बार भी उनकी शादी नहीं टिक पाई और दो साल के अंदर ही तलाक के साथ खत्म हो गई।
करणवीर मेहरा की नेट वर्थ
करणवीर मेहरा को ‘बिग बॉस 18’ जीतने के बाद 50 लाख रुपये कैश प्राइज मिला है। इससे पहले उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब भी अपने नाम कर लिया था जहां प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 20 लाख रुपये दिए गए थे। कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो, करणवीर मेहरा की कुल नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढे़ंः Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने उठाई बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, जीते 50 लाख रुपये, बोले- घर में कुछ रिश्ते…
अपडेटेड 13:17 IST, January 20th 2025