Published 21:07 IST, November 18th 2024
'छोड़ दूंगा शो...' जेठालाल ने क्यों दी धमकी? असित मोदी संग दिलीप की कॉलर फाइट के बाद सामने आई वजह
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, इस बार दिलीप जोशी और असित मोदी की कॉलर फाइट को लेकर यह शो सुर्खियों में है।
Dilip Joshi-Asit Modi Collar Fight Reason: 'दयाबेन' (Dayaben) और 'तारक मेहता' (Taarak Mehta) के बाद क्या अब 'जेठालाल' (Jethalal) भी शो छोड़ने वाले हैं? ये हम नहीं बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर आ रही लेटेस्ट खबर कह रही है। पिछले 16 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता चला आ रहा यह शो पिछले कुछ समय से अपने कंट्रोवर्सी के लिए चर्चा में बना हुआ है। वहीं इस बीच अब खबर आ रही है, कि शो (TMCOK Show) के लोकप्रिय किरदार जेठालाल (Dilip Joshi) के साथ भी सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) की कॉलर फाइट हो गई है और उन्होंने भी शो छोड़ने की धमकी दे डाली। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है?
पिछले कुछ समय से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो अपनी कॉमेडी से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में है। साल 2022 में सीरियल के सबसे अहम किरदार 'तारक मेहता' की भूमिका निभाने वाले एक्टर 'शैलेश लोढ़ा' (Shailesh Lodha) ने शो को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि प्रोड्यूसर असित मोदी की भाषा बहुत ही असभ्य है। वहीं अब असित मोदी दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों की बीच कॉलर फाइट क्यों हुई और एक्टर ने शो छोड़ने की धमकी क्यों दी?
दिलीप जोशी और असित मोदी पर किस बात पर हुआ विवाद? (What dispute between Dilip Joshi and Asit Modi?)
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और असित मोदी (Asit Modi) के बीच झगड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर इसी साल अगस्त महीने में ही हुई थी। हालांकि वजह आपको हैरान कर देगी क्योंकि झगड़े की वजह शो को छोड़ना या फीस बढ़ाना बल्कि छुट्टी है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी शो के प्रोड्यूसर के पा छुट्टी मांगने गए, लेकिन असित ने उनकी बात टाल दी। जो जेठालाल को नगवारा गुजरा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद छिड़ गया।
Asit Modi की इस हरकत ने दी Dilip Joshi के गुस्से को हवा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कुश शाह के सूट के आखिरी दिन की है। सूत्र के मुताबिक एक्टर ने खुद को तब अपमानित महसूस किया, जब असित मोदी उनसे बात करने की बजाय कुश शाह से मिलने चले गए, जिन्होंने शो पर अपना आखिरी शूट खत्म किया था। जिसके बाद दिलीप जोशी को बेहद गुस्सा आया और दोनों की बीच तीखी बहस शुरू हो गई। वहीं इस गहमागहमी में जेठालाल ने प्रोड्यूसर का कॉलर भी पकड़ लिया और साथ ही शो छोड़ने की धमकी भी दी।
पहले भी हो चुका है दोनों के बीच झगड़ा
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है। हालांकि यह पूरी खबर शो से जुड़े सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक है। इस पर दिलीप जोशी या असित मोदी की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल कमेंट या जानकारी नहीं आई है।
यह भी पढ़ें… भयंकर एक्सीडेंट में बाल-बाल बची Kashmera Shah, खून से सने नैपकिन को दिखाकर बोलीं- 'हर दिन को...'
Updated 21:07 IST, November 18th 2024