sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:52 IST, January 15th 2025

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर ट्रोल हुईं कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan, माथे पर तिलक देखकर भड़के लोग; बोले- खुदा से डर

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची हिना खान माथे पर टीका लगाए नजर आई, जो कुछ लोगों को रास नहीं आया। इसके लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Hina Khan at Siddhivinayak Temple
Hina Khan at Siddhivinayak Temple | Image: Instagram

Hina Khan at Siddhivinayak Temple: एक्ट्रेस हिना खान की कैंसर से जंग जारी है। वह हंसते-मुस्कुराते हुए इस बीमारी को मात देने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच हिना अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही 'गृह लक्ष्मी' वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे पहले हिना कोस्टार्स के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। हालांकि इसके लिए कुछ लोगों ने हिना को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची हिना खान माथे पर टीका लगाए नजर आई, जो कुछ लोगों को रास नहीं आया। इसके लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

'गृह लक्ष्मी' की टीम संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची हिना

हिना खान ने 13 जनवरी को सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन किए। एक्ट्रेस नीले रंग के अटायर में काफी सुंदर लग रही थीं। उनके साथ चंकी पांडे, राहुल देव समेत 'गृह लक्ष्मी' सीरीज के दूसरे स्टार्स भी थे। यहां हिना को पैप्स को पोज देते हुए देखा गया।

वहीं इस बीच फैंस ने उनको सेल्फी के लिए बुलाया, जिस पर हिना दौड़ती चली गई। इस दौरान उन्होंने 'गणपति बप्पा मोर्या' का जयकारा भी लगाया। वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।

‘अभी उमराह करके आई थीं और अब…’

इस बीच सिद्धिविनायक मंदिर में माथे पर तिलक लगी हिना की कुछ तस्वीरें देख कुछ लोग भड़क भी उठे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, "मुस्लिम होकर यह सब कर रही हो... खुदा से डरो।" दूसरे यूजर ने कहा, "अभी उमराह करके आई थीं और अब मंदिर पहुंच गई हो।" एक और यूजर ने कहा, "बहन एक धर्म तो अच्छे से निभा।"

बात करें गृह लक्ष्मी वेब सीरीज की तो यह 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम होगी। इसमें हिना के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्या लीड रोल में नजर आएंगे।

कैंसर से लड़ते हुए और मजबूत हुईं हिना 

हिना खान जिस मजबूती से कैंसर से जूझ रही हैं, उसकी हिम्मत और जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। उन्होंने जून 2024 में फैंस को बताया था कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। इसके बाद उनकी कीमोथेरेपी भी हुई, जिसके चलते हिना की पलकों तक के बाल झड़ गए थे। हिना का इलाज जारी है और फैंस को उम्मीद हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: 'सेक्सी डांसर जिसे इंडस्ट्री मिसयूज...'; राखी सावंत को लेकर ये क्या बोल गए राम कपूर? इस चीज के हुए मुरीद

अपडेटेड 11:58 IST, January 15th 2025