पब्लिश्ड 09:32 IST, August 11th 2024
सुंदर नहीं रही तो भी मुझसे प्यार करोगे.. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना का सवाल,दिल जीत लेगा BF का जवाब
Hina Khan: हिना खान का कैंसर का इलाज चल रहा है। कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद उन्होंने सिर मुंडवा लिया है। अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से एक सवाल किया है।
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपना नया लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि हिना को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। ऐसे में उन्होंने एक सवाल करते हुए वीडियो पोस्ट किया था जिसपर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का जवाब लोगों का दिल जीत रहा है।
हिना खान को टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इसी शो के सेट पर वो निर्माता रॉकी जायसवाल से मिली थी और तबसे ही कपल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों ने कभी अपना रिश्ता नहीं छुपाया है और कभी पब्लिकली एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का मौका नहीं गंवाते।
हिना खान ने नया लुक दिखाते हुए शेयर किया वीडियो
अब जब हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं, तो ऐसे वक्त में उनके बॉयफ्रेंड ढाल बनकर उनके साथ खड़े हैं। हिना ने कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है और आए दिन अपने नए लुक के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पूछ रही हैं कि क्या मुश्किल वक्त में भी उनके फैंस उनसे प्यार करेंगे।
इस वीडियो में हिना ने विग पहनी होती है और ग्रीन-पिंक चेक शर्ट में पोज दे रही होती हैं। वो वीडियो में Lana Del Rey के गाने यंग एंड ब्यूटीफुल पर मुस्कुराते हुए पोज दे रही थीं। इसके साथ वो पूछती हैं कि अगर वो जवान और खूबसूरत नहीं रहीं, तो भी क्या उनके चाहनेवाले उनसे प्यार करते रहेंगे।
हिना खान के सवाल पर बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया ऐसा जवाब
अब हिना खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन उनसे भी ज्यादा वो रॉकी का कमेंट था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एक्ट्रेस के ‘मुझसे अभी भी प्यार करोगे’ वाले वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रॉकी जायसवाल लिखते हैं- ‘हमेशा करूंगा’।
फैंस को रॉकी का ये जवाब काफी पसंद आया है। बता दें कि हिना और रॉकी सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। इस कपल ने जिंदगी के सारे उतार-चढ़ाव साथ देखे हैं। फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आती है। अब जब हिना कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, तब भी रॉकी उनका खास ख्याल रख रहे हैं। कभी वो उनके लिए खाना बनाते हैं तो कभी उन्हें शॉपिंग पर ले जाते हैं।
अपडेटेड 09:32 IST, August 11th 2024