sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:11 IST, January 26th 2025

सिर मुंडवाने से लेकर हाथ-पांव दबाने तक... कैंसर से जूझ रही हिना का बॉयफ्रेंड ने ऐसे रखा ख्याल, एक्ट्रेस ने मांगी माफी

Hina Khan Boyfriend: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल पर प्यार लुटाते हुए एक पोस्ट किया है।

Hina Khan with Boyfriend Rocky Jaiswal
बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ हिना खान | Image: @realhinakhan

Hina Khan Boyfriend: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वो स्टेज 3 पर हैं और जिस हिम्मत और हौसले के साथ वो इस बीमारी से लड़ रही हैं, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने बताया है कि इस पूरे सफर में उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम कौन रहा है।

हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को समर्पित एक पोस्ट किया और कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस के इलाज के लिए काफी बलिदान दिए हैं। कैंसर का इलाज बिल्कुल भी आसान नहीं होता। ये मरीज को शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से बुरी तरह थका देता है। हिना ने बताया कि कैसे रॉकी उनकी कीमोथेरेपी से लेकर उनके रेडिएशन ट्रीटमेंट तक, चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे हैं। 

हिना खान को आया बॉयफ्रेंड रॉकी पर प्यार

‘टीवी की अक्षरा’ ने लिखा कि जब उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था तो रॉकी ने भी उनका साथ देने के लिए ऐसा ही किया। जब हिना के बाल वापस आने लगे, तभी रॉकी ने भी अपने बाल ग्रो किए। उन्होंने इस मुश्किल समय में हिना को संभाला। वो हर सेशन में हिना के साथ डॉक्टर के पास जाते थे और इस बीमारी को लेकर काफी रिसर्च भी की। 

हिना ने लिखा- “हमने सच में पूरा जीवन एक साथ बिताया है और एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। मुझे याद है कि महामारी के चरम पर उन्हें कोविड नहीं था, लेकिन उन्होंने मेरे साथ रहने का फैसला किया। 3 मास्क पहनकर रहते, मेरा ख्याल रखा। अब भी वो अपना सबकुछ छोड़कर मेरी देखभाल कर रहे हैं। मुझे साफ करने से लेकर कपड़े पहनाने तक, उन्होंने सब कुछ किया है। इस सफर ने खासकर पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। RO, आप मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज हैं। जिस तरह से आपने मुझे सबसे पहले खुद से प्यार करना सिखाया, आपने मेरे लिए सांस लेना इतना आसान बना दिया है, दिल की गहराई से धन्यवाद”।

हिना खान ने रॉकी से मांगी माफी

'कसौटी जिंदगी की' स्टार ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा- “अगर मैंने कभी आपको दुख पहुंचाया है तो मुझे माफ कर देना। हम दोनों साथ में हंसे, रोए और एक-दूसरे के आंसू पोंछे। मैं आपसे प्यार करती हूं। आप सच में ऊपरवाले का आशीर्वाद हो। मेरे सभी डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ अक्सर यही कहता है और आज मैं भी बोलती हूं, ‘अल्लाह करे हर महिला की जिंदगी में आशीर्वाद के रूप में ऐसा इंसान हो'।"

ये भी पढ़ेंः कृष्णा अभिषेक को महंगे कपड़े-जूतों का शौक, घर में जमा हो गया भंडार तो खरीदना पड़ा नया 3BHK अपार्टमेंट

अपडेटेड 14:11 IST, January 26th 2025