पब्लिश्ड 17:21 IST, January 15th 2025
कैंसर जर्नी को सोशल मीडिया पर दिखाने पर ट्रोल हुईं हिना खान, बोलीं- अभी तो 1% भी शेयर नहीं किया, दिखा दिया तो...
Hina Khan on Cancer Journey: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझने पर बात की और बताया कि वो सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी क्यों शेयर कर रही हैं।
Hina Khan on Cancer Journey: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को एक बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता लगा कि वो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें स्टेज 3 का कैंसर है। हालांकि, अपने परिवारवालों और बॉयफ्रेंड रॉकी के सपोर्ट के साथ वो बड़ी ही हिम्मत के साथ इस मुश्किल सफर को पार करने की कोशिश कर रही हैं।
हिना खान ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को कैंसर से पीड़ित होने के बारे में बताया था। उसी के बाद से ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कैंसर जर्नी को दिखा रही हैं। वो आए दिन अपने कीमोथैरेपी सेशन और इलाज से जुड़ी चीजों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इतनी पर्सनल चीजें शेयर करने के लिए हिना को ट्रोल करने लगे हैं।
हिना खान ने सोशल मीडिया पर कैंसर जर्नी शेयर करने पर की बात
हिना खान ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि अपने इस मुश्किल सफर को सोशल मीडिया पर दिखाने का फैसला उन्होंने बड़ी ही सोच समझकर लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने ये फैसला कैसे और क्यों लिया था।
हिना खान के मुताबिक, “मैंने अब तक जो कुछ भी सोशल मीडिया पर दिखाया है, आपको बता दूं कि ये मेरी जर्नी का 1% भी नहीं है। शेयर करने के लिए अभी बहुत कुछ है। यकीन माने, ऐसी अनगिनत प्रेरक कहानियां और अनुभव हैं जिनके बारे में मैं सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर बात करना चाहती हूं”।
उन्होंने आगे कहा- “जब भी मैं तैयार हो जाऊंगी तो शेयर कर लूंगी। मैंने अब तक जो कुछ भी शेयर किया है वह एक सचेत फैसला है। हर वीडियो के पीछे एक कहानी या घटना होती है। ऐसा नहीं है कि कहीं से कुछ भी रील बनाकर फेंक डाली। ये सारी काफी मीनिंगफुल होती हैं और जानबूझकर शेयर की जाती हैं”।
हिना खान ने कैंसर से जूझने पर की बात
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा उर्फ हिना ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हर इंसान की जिंदगी में ऐसे कई चैलेंजिंग मौके आते हैं। जो वो टीवी से निकलकर नई दुनिया में एंटर कर रही थीं, उसके लिए भी काफी हिम्मत की जरूरत पड़ी।
उन्होंने आगे कहा, “जब आप कठिनाइयों से जूझते हैं, तो आपके पास उनसे बचने या भागने का ऑप्शन नहीं होता। आपको सामना करना ही पड़ेगा। आप टूट सकते हैं लेकिन जब आप तैयार होंगे तो आपको खड़ा होना पड़ेगा। मुझे लगता है कि हर इंसान को उस समय में अपनी भावनाएं समझनी चाहिए या हील होने के लिए जो हो सकता है वो करना चाहिए। आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए”।
ये भी पढे़ंः ब्लैक ड्रेस और चश्मा... चहल से तलाक की अफवाहों के बीच इस अंदाज में स्पॉट हुईं धनश्री, पैपराजी को देख बोलीं- बस...
अपडेटेड 17:21 IST, January 15th 2025